ओटीटी पर देखें फैमिली ड्रामा से भरपूर ये वेब सीरीज

वीकेंड पर अगर आप अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्में देखने का आनंद लेना चाहती हैं, तो ओटीटी पर मौजूद इन पारिवारिक मूवीज को देख सकती हैं। चलिए जानते हैं इन फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में।

 
 Best Family Web Series

जिंदगी की भागदौड़ के चक्कर में अक्सर लोग घर में रहने के बावजूद परिवार वालों के साथ समय नहीं बिता पाते हैं। वीकेंड एक ऐसा मौका होता है, जब परिवार के साथ फुरसत में बैठने का वक्त मिलता है और हंसी ठहाके लगा सकती हैं। अगर आप फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं, तो उनके साथ बैठकर फिल्में देखें। लेकिन आज के समय सभी फिल्मों को बच्चे, बड़े के साथ नहीं देख सकते हैं। ऐसे में अक्सर सही मूवी का कलेक्शन करने में समय निकल जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में पारिवारिक सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी जानिए कि ये किस प्लेटफॉर्म पर मिल सकती हैं।

'घर वापसी' (Ghar Wapsi)

Ghar Wapsi

साल 2022 को रिलीज हुई पारिवारिक ड्रामा सीरीज 'घर वापसी' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लास हॉटस्टार पर देख सकती हैं। इस सीरीज की कहानी शेखर नाम के लडके के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। नौकरी छोड़ने के बाद शेखर किस प्रकार से घर आकर फैमिली ड्रामे को फेस करता है। इसमें विशाल वशिष्ठ, अतुल श्रीवास्तव, विभा छिब्बर, साद बिलग्रामी, अनुष्का कौशिक और आकांक्षा ठाकुर जैसे कलाकार नजर आए हैं।

'ये मेरी फैमिली' (Ye Meri Family)

साल 2018 में रिलीज हुई सीरीज ये मेरी फैमिली कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। ये मेरी फैमिली में मुख्य भूमिका में किरदार विशेष बंसल ने निभाया है। साथ ही मोना सिंह , आकाश खुराना , अहान निरबान, रूही खान, प्रसाद रेड्डी जैसे कलाकारों ने काम किया है।

'गुल्लक' (Gullak)

Gullak

ओटीटी की पॉपुलर सीरीज में शामिल 'गुल्लक' की कहानी मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें जमील खान , गीतांजलि कुलकर्णी , वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर ने मुख्य भूमिका निभाई है। गुल्लक के 3 सीजन को आप सोनी लिव पर देख सकती हैं।

'चाचा विधायक हैं हमारे' (Chacha Vidhayak Hain Humare)

Chacha Vidhayak Hain Humare

जाकिर खान के निर्देशन में बनी सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं। इस सीरीज में अब तक 3 सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं। लोगों का मनोरंजन करने के लिए इस सीरीज में जाकिर खान,व्योम शर्मा, अवंतिका शर्मा, अलका अमीन, शानू पाठक और तन्वी पाठक जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है।

इसे भी पढ़ें-प्यार को लेकर क्या कह गई Natasa Stankovic, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP