क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अपने रिश्ते को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल के तलाक को लेकर काफी अफवाहें आ रही थी वहीं अब कपल ने खुलकर यह साफ तौर पर कह दिया है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फ़ैसला किया है। हालांकि अब भी यह सामने नहीं आया है कि आख़िर कपल ने यह फैसला क्यों लिया। वहीं अब नताशा स्टेनकोविक ने एक बार फिर एक पोस्ट शेयर करके प्यार को लेकर कुछ लिखा है…
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
तलाक के 40 दिनों के बाद नताशा स्टेनकोविक ने अपने तलाक को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे। नताशा ने लिखा है कि- प्यार धैर्य है, प्यार दयालु है, ये जलन नहीं करता, ये घमंड नहीं करता है, ये अभिमानी नहीं है, ये दूसरों का अपमान नहीं करता, ये सेल्फिश नहीं है, ये आसानी से क्रोधित नहीं होता, यह गलतियों का कोई रिकॉर्ड नहीं रखता, प्यार बुराई से खुश नहीं होता बल्कि सच्चाई से खुश होता है, ये हमेशा सुरक्षा करता है, हमेशा भरोसा करता है, हमेशा आशा करता है, हमेशा दृढ़ रहता है. प्यार कभी असफल नहीं होता।
नताशा स्टेनकोविक बेटे के साथ सर्बिया में रहती हैं
नताशा स्टेनकोविक की तलाक के खबरों के बीच ही वह अपने बेटे अगस्तय के साथ अपने घर सर्बिया चली गई थी। वहां वह अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं। नताशा अपने बेटे के साथ काफी खुश है वह अपने बेटे के साथ हमेशा मस्ती करते नजर आती हैं और उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
इसे भी पढ़ें-लग्जरी लाइफ जीती हैं हार्दिक की वाइफ नताशा, जानिए कपल की इंटरेस्टिंग लव स्टोरी
क्या हार्दिक पांड्या का चल रहा है अफेयर
तलाक की खबर आने के बाद से ही लोगों ने नताशा स्टेनकोविक को काफी ट्रोल किया था। हालांकि बाद में यह ख़बर आई कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक एक मॉडल के कारण हुआ है। वो बात अलग है कि हार्दिक ने कभी इस पर खुलकर कोई बात नहीं की है।
इसे भी पढ़ें-फिल्मी अंदाज में इजहार-ए-मोहब्बत, तीन बार शादी...बेहद फिल्मी थी हार्दिक-नताशा की लव स्टोरी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों