हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरों पर विराम लग गया है। कपल ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। शादी के चार साल बाद हार्दिक और नताशा ने अपने तलाक की घोषणा सोशल मीडिया पर की है।
View this post on Instagram
दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को पुख्ता कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद दोनों के चाहने वाले गहरी निराशा में हैं,हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर किन वजहों से दोनों अलग हो गए हैं। इस खबर के बाद लोगों को दोनों की लव स्टोरी याद आ रही है।
फिल्मी अंदाज में हार्दिक ने नताशा को किया था प्रपोज
View this post on Instagram
आपको बता दें की हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी बेहद ड्रीमी और रोमांटिक थ। हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की नताशा नहीं जानती थी की वह कौन हैं,वह दोनों एक पार्टी में मिले थे।यहीं से दोनों ने एक दूसरे को जानना शुरू किया,पहली ही नजर में हार्दिक, नताशा को अपना दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों को कई बार एक साथ पार्टी में स्पॉट किया गया। साल 2020 में हार्दिक ने एक्ट्रेस को बेहद फिलमी अंदाज में प्रपोज किया था,उन्होंने एक याट पर नताशा को रिंग पहनाते हुए शादी के लिए प्रपोज किया था,इस वीडियो को आज भी लोग खूब शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-T-Series के मालिक भूषण कुमार की भतीजी Tishaa का निधन, 20 साल की उम्र में कैंसर से हुई मौत
नताशा-हार्दिक ने तीन बार रचाई शादी
View this post on Instagram
एक बार फिर दोनों ने लॉकडाउन में दुनिया वालों को अपनी शादी की तस्वीरें साझा करके चौंका दिया। कपल ने 2020 में कोर्ट की और कुछ ही दिनों के बाद खबर आई कि नताशा प्रेग्नेंट हैं। इसी साल जुलाई में नताशा और हार्दिक ने अगस्त्य का दुनिया में स्वागत किया।
View this post on Instagram
बेटे के जन्म के तीन साल बाद एक बार फिर से कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी। कपल के बीच सब कुछ सही चल रहा था,दोनों अक्सर अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते थे लेकिन साल 2024 में आईपीएल के दौरान से ही दोनों के बीच खटपट की खबर आने लगी थी,कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा, लेकिन आखिरकार दोनों अलग हो गए।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों