herzindagi
T Series Co Owner Krishan Kumar Daughter Tishaa Death

T-Series के मालिक भूषण कुमार की भतीजी Tishaa का निधन, 20 साल की उम्र में कैंसर से हुई मौत

T-Series Krishan Kumar : 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म बेवफा सनम के एक्टर और टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तीशा का 20 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-19, 13:36 IST

दुनिया भर में अपनी गायकी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले भूषण कुमार की भतीजी और बेवफा सनम एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तीशा का देहांत हो गया है। तीशा की उम्र महज 20 साल थी और वह कैंसर बीमारी से लंबे समय से जूझ रही थी। बता दें कि आज सुबह, टी-सीरीज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर तीशा के निधन की पुष्टि की।

आखिर बार 'एनिमल' प्रीमियर शो में आई थी नजर

Bewafa Sanam Actor

तिशा कुमार का जन्म 6 सितंबर, 2003 को कृष्ण कुमार और तान्या सिंह के घर हुआ था। तान्या सिंह, संगीतकार अजीत सिंह की बेटी और एक्ट्रेस नताशा सिंह की बहन हैं। तीशा को आखिरी बार 30 नवंबर, 2023 को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के प्रीमियर पर नजर आई थी।

इसे भी पढ़ें- शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' इस दिन होगी रिलीज, सिनेमाघरों में जानें कब मचेगा धमाल? 

जर्मनी में चल रहा था ट्रीटमेंट

कैंसर बीमारी से जूझ रही तीशा का इलाज जर्मनी में चल रहा था। मुंबई के अस्पताल में आराम न मिलने के कारण उन्हें जर्मनी शिफ्ट किया गया था, जहां पर उन्होंने आखिरी सांस ली। कम उम्र में तीशा के दुनिया को अलविदा कहने की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक लहर छा गई है।

इन फिल्मों में कृष्ण कुमार ने दिखाया एक्टिंग का जादू

कृष्ण कुमार म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के दिवंगत फाउंडर और फिल्ममेकर गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। 90 के दशक की फिल्मों में एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मों में जादू दिखाया। साल 1993 में आई फिल्म ‘आजा मेरी जान’ से एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई। काफी मेहनत करने के बाद एक्टर ने फिल्म लाइन से दूरी बना ली। इसके बाद वह टी-सीरीज के को-ओनर के रूप में काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  'ड्यून प्रोफेसी' का ट्रेलर हुआ जारी, दमदार लुक में नजर आईं तब्बू

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Instagram 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।