herzindagi
Mr Beast youtuber subscriber

Youtuber MrBeast: 26 वर्षीय लड़के ने कर दिखाया कमाल, T-Series को पछाड़ बना नंबर 1 यूट्यूबर.. जानें इनकी एक दिन की इनकम

Youtuber Mr Beast की यूट्यूब पर इतने सब्सक्राइबर हैं कि उन्होंने T-Series को भी इस रेस से बाहर कर दिया है। इसी के साथ आइए इनकी एक दिन की कमाई के बारे में जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-05, 20:15 IST

Mr Beast एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं, जिनकी वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं। उनके हर वीडियो को लाखों लोग देखते हैं। वह काफी समय से नंबर वन यूट्यूबर बनने की कोशिश में लगे थे। आखिरकार, अब उन्होंने ये मुकाम हासिल कर ही लिया है। 

Mr Beast ने भारत की म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज को भी इसमें पीछे कर दिया है। इससे पहले सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर टी-सीरीज के ही थे। बीस्ट अपने चैनल पर चैलेंज, गिवअवे और स्टंट जैसे वीडियो पोस्ट करते हैं, जो लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है। ऐसे में कई लोगों के मन में कई सवाल भी आते हैं कि आखिर इस 26 साल के यूट्यूबर की कमाई कितनी है।अगर आपके मन में भी कुछ ऐसा चल रहा है, तो चलिए जानते हैं कि वो YouTube से कितना कमाते हैं और उनके कितने सब्सक्राइबर हैं।

Mr Beast की कितनी होती है कमाई?

बीस्ट की इनकम के बारे में वैसे तो सटीक बता पाना मुश्किल है, लेकिन हम तमाम तरीकों से इसका अंदाजा जरूर लगा सकते हैं। अगर MrBeast के चैनल पर अगर हर दिन 1 करोड़ व्यूज आते हैं और उन्हें 1K व्यूज के लिए 3 डॉलर मिलते हैं, तो इस हिसाब से Mr Beast की एक दिन में 30 हजार डॉलर की कमाई होती है। वहीं, यूट्यूब पर व्यूज के अलावा स्पॉन्सरशिप, यूट्यूब प्रीमियम, मर्चेंडाइज  के जरिए भी रेवेन्यू आता है। इन सब को मिलाकर उनकी कमाई काफी ज्यादा होती है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, MrBeast की रोजाना की औसत कमाई 2,62,66,561.38 रुपये की होती है। वहीं, महीने भर में इनकी इनकम 56.91 करोड़ पहुंच जाती है। इस औसत से साल भर में उन्हें 6.82 अरब से ज्यादा रुपये मिलते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ये हैं भारत के टॉप 5 यूट्यूबर्स, जानिए कितनी है इनकी नेटवर्थ

Mr Beast के कितने सब्सक्राइबर हैं?

Mr. Beast subscriber

सोशल मीडिया पोस्ट को अनुसार, बीस्ट के यूट्यूब पर कुल 272 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। जबकि,  म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के सब्सक्राइबर की संख्या सिर्फ 266 मिलियन ही हैं। 

Mr Beast ने लिखी X पर पोस्ट

मिस्टर बीस्ट की उम्र महज 26 साल है और उन्होंने इसको लेकर ट्विटर के 'X'पर पोस्ट भी लिखी है। इसके अलावा, उन्होंने अपने और टी-सीरीज के सब्सक्राइबर की तस्वीर भी लगाई है। साथ ही, उन्होंने लिखा कि आखिरकार 6 साल बाद PewDiePie का बदला ले लिया। क्योंकि इससे पहले भी यूट्यूब पर इसको लेकर बहस छिड़ चुकी है और Pewdiepie के साथ मुकाबले में T-Series की जीत हुई थी। दोनों के बीच 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स को लेकर ये बहस हुई थी।

इसे भी पढ़ें- कितना जानते हैं आप Youtube के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।