ये हैं भारत के टॉप 5 यूट्यूबर्स, जानिए कितनी है इनकी नेटवर्थ

यूट्यूब के जरिए कई लोग करोड़पति बन गए है। ऐसे में इन्हें लोग यूट्यूबर्स कहते हैं। आज हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारें में बताने वाले हैं। 

 

india top  youtuber

अब आपके अंदर टैलेंट है तो आपको किसी के सामने नौकरी मांगने की जरूरत नहीं है। बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया प्लैटफॅाम है जिसके जरिए आप करोड़ों रुपये की कमाई कर सकते हैं। इन्हीं में से एक यूट्यूब भी है। यूट्यूब के जरिए कई लोगों ने लाखों- करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ मिनट की वीडियो से यह कमाई कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेमस यूट्यूबर्स की नेटवर्थ के बारें में बताने वाले हैं।

गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary)

यूट्यूब गौरव चौधरी ने अब तक अपने यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरुजी और अपने बिजनेस के जरिए करीब 1.5-2 करोड़ रुपये तक हर महीने कमाते है। यह आंकड़ा खबरों के अनुसार बताई गई है। 31 साल के गौरव चौधरी ने पढ़ाई खत्म करने के बाद 18 अक्टूबर 2015 को यूट्यूब चैनल शुरू किया था। इनके कुल फोलोवर्स 5.15 मिलियन है।

अमित भड़ाना (Amit Bhadana)

अमित भडाना ने साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और साल 2017 से कम्पलीट वीडियो अपलोड करना शुरू किया। अब की बात करें तो उनकी कुल मिलाकर 24. 3 मिलियन फॉलोवर्स है, जो कि काफी ज्यादा है। मौजूदा समय में वह हर महीने 1.5-2 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। हालांकि उन्होंने कभी खुद से अपनी कमाई का सही आंकड़ा नहीं बताया है।

भुवन बाम (Bhuvan Bam)

View this post on Instagram

A post shared by Bhuvan Bam (@bhuvan.bam22)

भुवन बाम ने यूट्यूब के ज़रिए लोगों की ज़िन्दगी में दस्तक दी थी। Koimoi की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाम की नेटवर्थ 100 करोड़ हो गई है। भुवन बाम के यूट्यूब पर करीब 26.3 मिलियन फॉलोवर्स है। भुवन बाम को रातों-रात शोहरत नहीं मिली. न ही वो एक वीडियो से वायरल हो गए और उन्हें कई तरह के ऑफर्स आने लगे। भुवन बाम ने कड़ी मेहनत की है इस जगह पर आने के लिए।

इसें भी पढ़ें:फेसबुक मैसेंजर के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप

निशा मधुलिका (Nisha Madhulika)

यूपी की जन्मी निशा मधुलिका ने साल 2009 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। करीब 62 साल की निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल को खूब देखा जाता है। 62 के होने के बाद भी वह जमकर वीडियो बनाती है। निशा मधुलिका की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है। वह कुकिंग से जुड़ी वीडियो बनाती हैं।(कितना जानते हैं आप Youtube के इन सीक्रेट फीचर्स)

इसें भी पढ़ें:Wifi Router खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अजय नागर (Ajey Nagar)

जय नागर अपने लोकप्रिय नाम कैरी मिनाटी से जाने जाते है। उनके करोड़ो के तादाद में फैंस है। वह बड़- बड़ सेलेब्स से लेकर यूट्यूबर्स को अपनी बिंदास अंदाज में रोस्ट कर देते हैं। वहीं उनकी फॉलोअर्स की बात करें तो करीब 39.9 मिलियन फॉलोवर्स है। अपनी फनी वीडियोज के जरिए वह हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं। ‘कैरी मिनाटी’ हर महीने लगभग 25 लाख रुपए की कमाई करते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP