herzindagi
hidden features of facebook mess

फेसबुक मैसेंजर के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप?

<strong>Messenger Hidden Features:</strong> अगर आप भी फेसबुक मैसेंजर के कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें। &nbsp;
Editorial
Updated:- 2022-11-03, 18:28 IST

Messenger Hidden Features In Hindi: आज के मसय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स से जुड़ा हुआ है। कोई फेसबुक इस्तेमाल करता है तो कोई व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से हम और आप विदेश में बैठे अपनों से भी आसानी से बात या चैट कर लेते हैं।

इन्हीं सोशल मीडिया ऐप में से एक है फेसबुक मैसेंजर। जो व्यक्ति फेसबुक इस्तेमाल करता है वो इस ऐप का ज़रूर इस्तेमाल करता है, क्योंकि कई लोग फेसबुक पर मैसेज भेजते हैं तो इसी के माध्यम से मालूम चलता है। इस ऐप में भी व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की तरह स्टेटस को लगाना बहुत लोग पसंद करते हैं।

लेकिन कई लोगों को फेसबुक मैसेंजर के कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में मालूम तक नहीं होता है। इसलिए इस लेख में हम आपको फेसबुक मैसेंजर के कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं

messenger secret tips

  • जी हां, शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि मैसेंजर पर शॉर्ट वीडियो बनकर अपनों को भेज सकते हैं।
  • इसके लिए आपको मैसेंजर ऐप पर आपको जाना होगा। ऐप पर जाने के बाद आपको स्टोरी पर जाना होगा।
  • स्टोरी पर जाने के बाद आपको प्रेस करना होगा।(Facebook से वीडियो डाउनलोड करने के ट्रिक्स)
  • प्रेस करने के बाद कैमरे का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • कैमरे पर प्रेस करके आप 10-15 सेकंड के लिए वीडियो बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:घर बैठे पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिए कैसे

सीक्रेट कन्वर्सेशन को यूज करें

messenger secret tricks

  • अगर आप किसी से सीक्रेट कन्वर्सेशन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मैसेंजर में सीक्रेट कन्वर्सेशन का भी ऑप्शन रहता है।
  • इसके लिए आप ऐप को ओपन करें। ऐप ओपन करने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें और नीचे स्क्रोल करें।(मोबाइल में डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?)
  • जब आप नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको सीक्रेट कन्वर्सेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपको सीक्रेट कन्वर्सेशन ऑप्शन को ऑन करना होगा।
  • ऑप्शन ऑन करने के बाद आप आसानी से किसी अन्य के साथ कन्वर्सेशन कर सकते हैं।

गेम खेल सकते हैं

ये फीचर्स सीक्रेट बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा। लेकिन, आपको बता दें कि मैसेंजर पर आप अपने दोस्तों के साथ गेम भी खेल सकते हैं। इसके लिए आप अपने किसी भी दोस्त को बास्केटबॉल का इमोजी सेंड करें। इमोजी सेंड करने के बाद अपने दोस्त को बोले इमोजी पर क्लिक करें। कई बार इमोजी के नीचे भी क्लिक करने का ऑप्शन रहता है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्त के साथ गेम खेल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:क्या आपका स्मार्ट फोन 5G सपोर्ट करता है? इन स्टेप्स से मालूम करें


ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं

hidden features of messenger

जी हां, अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ व्हाट्सएप ही ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं तो फिर आप गलत हो सकते हैं। अन्य ऐप की तरह मैसेंजर से भी अपनों को आप आसानी से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आप ऐप को ओपन करें। जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे आपको कॉल का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको ऑडियो और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।