आज के मसय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफ़ोन है। स्मार्टफ़ोन होने का मतलब इंटरनेट का इस्तेमाल करना। कई लोगों लगता है कि आज के समय में इंटरनेट के बिना जीवन व्यर्थ है। खासकर मोबाइल में नेट न चले तो व्यक्ति कुछ अधिक ही परेशान रहता है।
लेकिन, ऐसा बहुत बार होता है कि कई लोगों को यह मालूम ही नहीं होता है कि प्रीपेड या पोस्टपेड फ़ोन नंबर से कैसे डेटा बैलेंस (नेट बैलेंस) चेक करते हैं।
अगर आपको भी नहीं मालूम है कि मोबाइल से कैसे डेटा बैलेंस चेक करते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे प्रीपेड से लेकर पोस्टपेड मोबाइल से डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
एयरटेल प्रीपेड नंबर से डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आप एयरटेल प्रीपेड का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आपको कस्टमर केयर में फ़ोन करने की भी ज़रूरत नहीं है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- अपने मोबाइल से *121#5 नंबर प्रेस करें और कॉल बटन प्रेस करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि कितना gb नेट बचा है।
- इस मैसेज में यह भी लिखा होता है कि नेट खत्म होने का अंतिम डेट कर है।
- नोट: अगर आप पोस्टपेड नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आप *121# डायल करके मालूम कर सकते हैं।
बीएसएनएल नंबर से डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?
हालांकि, बीएसएनएल का नंबर बहुत कम लोग ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन, आपके घर में या आपके दोस्तों में कोई बीएसएनएल नंबर का इस्तेमाल करता है तो आप आसानी से डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल से *124*2# या *123*1# नंबर प्रेस करें और कॉल बटन प्रेस करें।
- एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि कितना gb नेट बचा है।
- इस मैसेज में यह भी लिखा होता है कि नेट खत्म होने का अंतिम डेट कर है।
- नोट: अगर आप पोस्टपेड नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आप *123*8# भी डायल करके मालूम कर सकते हैं।
जियो प्रीपेड नंबर से डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?
आज के समय अगर सबसे अधिक कोई नंबर इस्तेमाल कर रहा है तो वो है जियो का सिम। ऐसे में अगर आप भी जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं आसानी से डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल से *333# डिजिट को प्रेस करें और कॉल बटन को प्रेस करें।
- एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि कितना gb नेट बचा है।
- इसके अलावा मैसेज बॉक्स में जाकर MBAL टाइप करें और 55333 पर सेंड करें।
- नोट: जियो पोस्टपेड के लिए आप *333# डिजिट से मालूम कर सकते हैं।
- इसके अलावा 199 पर कॉल करके भी मालूम कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप आईडिया का नंबर यूज करते हैं तो आप *125#, *451# या फिर *161*1# डायल करके आप डाटा बैलेंस मालूम कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credi(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों