आजकल लगभग हर कोई व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है। फिर चाहे किसी से चैटिंग करनी हो या कोई ऑफिशियल ग्रुप बनाना हो, हमारे दिमाग में सबसे पहले व्हाट्सऐप ही आता है।
अगर आप भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपको व्हाट्सऐप से जुड़ी एक अहम जानकारी देने वाले हैं। इस ऐप पर गलत मैसेज भेजने की वजह से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को करने या बढ़ावा देने पर एडमिन को जेल हो सकती है। व्हाट्सऐप पर चल रही सारी कंवर्सेशन का असानी से ट्रैकनिकाला जा सकता है। ऐसे में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि और गलत बातें व्हाट्सऐप पर नहीं करनी चाहिए।
किसी भी तरह की अश्लील क्लिप या वीडियो को सोशल मीडियाऔरव्हाट्सऐपपर शेयर नहीं करना चाहिए। इसमें पोर्न, चाइल्ड पोर्न और अश्लील फोटो जैसी चीजें भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ेंःव्हाट्सएप से लिंक हो गया है बैंक अकाउंट तो ऐसे करें रिमूव
आजकल सोशल मीडिया पर होने वाले अपराध की संख्या बहुत बड़ गई है। ऐसे में अगर कोई महिला चैटिंग के दौरान हैरेसमेंट का आरोप लगा देती है तो आपको जेल हो सकती है। किसी भी महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
किसी भी व्यकति के धर्म और आस्था को ठेस पहुचाने के मकसद से व्हाट्सऐप पर मैसेज नहीं भेजना चाहिए। ऐसा करने पर आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंःव्हाट्सएप पर हर किसी को नहीं दिखेगा आपका स्टेटस, बस अपनाए यह ट्रिक
बदलते समय के साथ फेक न्यूज की समस्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए व्हाट्सऐप ने यह फैसला लिया है कि अगर कोई व्यक्ति फेक न्यूज को बढ़ावा देता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।
किसी भी तरह की आतंवादी गतिविधियों को अंजाम देना भी व्हाट्सऐप पर प्रतिबंधित है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाता है।
भारत में बहुत सी चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जैसे ड्रग्स। ऐसे में व्हाट्सऐप पर ड्रग्स जैसी चीजों की खरीद और बिक्री करने पर आपको जेल हो सकती है। इसके अलावा ऐसा कोई भी काम जिसे करने से काननू का उलल्घंन हो उसे व्हाट्सऐप पर नहीं रना चाहिए।
ऐसे में अगर आप भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों ध्यान रखें। थोड़ी सी लापरवाही आपकी मुश्किलों मे इजाफा कर सकती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।