सोशल मीडिया के इस दौर में ये बहुत बड़ी समस्या है कि हम सही और गलत के बीच का फर्क करने में कई बार असमर्थ हो जाते हैं। नहीं-नहीं यहां पर आपकी निजी राय की बात या आपके जजमेंट की बात नहीं हो रही है बल्कि यहां तो बात हो रही है वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर आई हुई ऐसी स्टोरीज की जिनकी वजह से हमें कई बार शर्मिंदगी सहनी पड़ती है क्योंकि वो फेक न्यूज होती है।
वॉट्सएप तो फेक न्यूज फैलाने का सबसे अहम मीडियम बनता चला जा रहा है और ऐसे में ये जरूरी है कि आप कुछ ना कुछ करके सही जानकारी का पता लगाएं। वॉट्सएप की फेक न्यूज की वजह से ऐसे कई मामले देखे गए हैं जहां भगदड़ से लेकर दंगों तक के हालात पैदा हो गए। आपके पास ही ना जाने ऐसा कोई मैसेज कितनी बार आया होगा जिसे देखकर ऐसा लगा हो जैसे ये सही न्यूज़ है, लेकिन वो बाद में फेक न्यूज निकली हो।
वॉट्सएप कंपनी कई ऐसे फीचर्स लेकर आती रहती है जिससे फेक न्यूज को काबू किया जा सके, लेकिन फिर भी ये ऐसे ही आसानी से काबू होने वाली नहीं है। ऐसे में आपको कुछ करना होगा जिससे आप फेक न्यूज का पता आसानी से लगा सकें। हम आपको ऐसे ही पांच तरीकों के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?
ऐसे लक्षण देखें जो फेक लगे
सबसे पहला नियम ही यही है कि आपको न्यूज़ का लुक एंड फील देखना होगा। अगर ये कई बार फॉर्वर्ड हुई है, अगर इसमें कुछ ऐसी चीजें हैं जैसे ब्लर तस्वीर, भड़काऊ हेडिंग आदि तो आपको एक बार उसे चेक करना चाहिए। वॉट्सएप पर "Forwarded" लेबल जरूर चेक करें क्योंकि कई बार इससे पता चल सकता है कि ये मैसेज सिर्फ वायरल किया जा रहा है या असल में ये कोई न्यूज़ है।(वॉट्सएप की स्मार्ट ट्रिक्स)
फ़ॉर्वर्डेड न्यूज को आगे भेजने से पहले चेक जरूर करें
अगर "Forwarded" लेबल लगा हुआ है इसका मतलब ही ये है कि ये मैसेज उस इंसान ने नहीं लिखा है जिसने ये भेजा है। साथ ही ये अगर 5-6 बार से ज्यादा फॉरवर्ड हुआ होता है तो उसमें डबल ऐरो बना हुआ दिखेगा। अगर आपको जरा भी डाउट हो रहा है तो पहले फैक्ट चेक जरूर करें और कई वेबसाइट्स का रुख करें जो फैक्ट चेकिंग का ही काम करती हैं।
तस्वीरों और वीडियो को जरूर चेक करें
कई बार हमें वॉट्सएप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग्स और तस्वीरें या फिर वीडियो मिलते हैं जिनके बारे में ये पता नहीं होता है कि आखिर ये किसने भेजे हैं या फिर ये कहां के हैं और उनके साथ-साथ एक छोटा सा वॉट्सएप मैसेज होता है जो बताता है कि आखिर ये वीडियो या ऑडियो किस जगह का है और क्या हो रहा है, लेकिन फेक न्यूज फैलाने के लिए ये सबसे आम तरीका है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप उस तस्वीर को गूगल करें या फिर उस ऑडियो या वीडियो के बारे में वेरिफाइड न्यूज सोर्स पर चेक करें।
इसे जरूर पढ़ें- इन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से वॉट्सऐप वेब चलाना होगा और भी आसान, जानें तरीका
वेबसाइट लिंक्स पर क्लिक करने से पहले रखें ध्यान
अगर आपको किसी वेबसाइट पर कोई लिंक मिला है तो आप उसे सीधे क्लिक करने की जगह कुछ और जगहों पर चेक करें। ऐसे ही किसी भी फ़ॉर्वर्डेड लिंक पर क्लिक करना सही नहीं होता है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप स्पेलिंग में गलतियां, न्यूज की क्वालिटी, न्यूजपेपर की कटिंग को ऑनलाइन चेक कर लें। अगर आप ये नहीं करेंगे तो ऐसा हो सकता है कि ये फेक हो।
गलतियों पर दें ध्यान
फेक न्यूज में अधिकतर फैक्ट्स की गलतियां होती हैं, स्पेलिंग की गलतियां होती हैं, व्याकरण से जुड़ी गलतियां होती हैं और ऐसे में कई बार लिंक्स पर जाकर आपको लॉगइन करने को भी कहा जाता है। कई लिंक्स पर क्लिक करते ही 'Activate' जैसे फीचर्स के बारे में बात की जाती है। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने सोर्स को जरूर चेक करें।
हमेशा वेरिफाइड सोर्स से आई हुई जानकारी ही चेक करें और फॉरवर्डेड मैसेज में भरोसा ना करें। अगर आप फेक न्यूज को फॉरवर्ड कर रहे हैं तो कहीं ना कहीं आप भी मिसलीडिंग जानकारी को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी वीडियो, ऑडियो, फोटो, न्यूज आर्टिकल पर आंख बंद कर भरोसा ना करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों