इन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से वॉट्सऐप वेब चलाना होगा और भी आसान, जानें तरीका

आप में से कई लोग लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वॉटसऐप चलाना चाहते हैं, ऐसे में ये टिप्स और ट्रिक्स आपके लिए हेल्पफुल हो सकती हैं।

whatsapp tips on web

वॉट्सऐप आज हम सभी की जिंदगी का हिस्सा है। इस माध्यम के जरिए दुनिया भर के लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। फोन पर इस्तेमाल किए जाने वाले वॉट्सऐप से तो हम सभी परिचित हैं, मगर जिन्हें वॉट्सऐप को लैपटॉप पर इस्तेमाल करना पड़ता है उनके लिए यह टास्क और भी ज्यादा चैलेंजिंग हो जाता है। आज के लेख में हम आपको वॉट्सऐप वेब से जुड़ी कई जरूरी टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप वॉट्सऐप वेब को और भी आसानी से चला पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप वेब से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाबों के बारे में-

क्या है वॉट्सऐप वेब-

what is whatsapp web

वॉट्सऐप वेब एक फ्री मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए आप किसी को भी टेकस्ट, वीडियो, इमेज, डॉक्युमेंट जैसी चीजें शेयर कर सकते हैं। इस ऐप के आ जाने से कहीं ना कहीं आपके एस एम एस पैक के बोझ से राहत मिली है। जिस तरह वॉट्सऐप को आप फोन में इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह वेब का इस्तेमाल लैपटॉप या कंप्यूटर पर किया जाता है। हालांकि यह फोन पर वॉट्सऐप चलाने जितना आसान नहीं होता है, इसलिए इसे बेहतर तरीके से चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

कैसे चलाएं वॉट्सऐप वेब-

  • वॉट्सऐप वेब चलाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के गूगल सर्च पर जाएं और Web.whatsapp.com टाइप करके सर्च करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप ओपन कर लें।
  • फिर ऐंड्रॉइड चैट स्क्रीन के मेनू पर जाए और वॉट्सऐप वेब पर जाएं।
  • अब अपने कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर क्यूआर कोड को अपने फोन से स्कैन कर लें।
  • कोड स्कैन होने के बाद आपका वॉट्सऐप लैपटॉप से कनेक्ट हो जाएगा।
  • इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करने के बाद सभी संदेश आपके लैपटॉप पर भी आएंगे।

वॉट्सऐप वेब पर डिलीट मैसेज कैसे देखें-

how to use whatsapp web

कई बार जरूरी मैसेज गलती से डिलीट हो जाते हैं ऐसे में अपने मैसेज को रिकवर करने के लिए आप वॉट्सऐप की मदद नहीं ले सकते हैं। क्यों कि यह केवल कनेक्शन का काम करता है। वहीं मैसेज डिलीट करने के बाद आप फोन के व्हाट्सएप पर भी रिकवर नहीं कर सकते हैं। हालांकि इस काम के लिए कई सारे मोबाइल ऐप आपको आसानी से मिल जाएंगे, जिनकी हेल्प से आप डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। ये ऐप्स आपको प्ले स्टोर के जरिए बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-अपने मोबाइल को हैकर्स से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

जानें वॉट्सऐप वेब चलाने की खास टिप्स और ट्रिक्स-

smart tips for whatsapp web

सभी ऐप्स में कुछ ऐसी ट्रिक्स देखने को मिलती हैं, जिनके इस्तेमाल से आपका काम और भी ज्यादा आसान हो जाता है। ठीक उसी तरह वॉट्सऐप वेब में भी ऐसी कई सारी ट्रिक्स देखने को मिल जाती हैं। तो आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में-

कीबोर्ड की मदद से सर्च कर सकते हैं इमोजी

अक्सर आपको किसी इमेज या इमोजी को भेजने के लिए आइकन पर क्लिक करना पड़ता है, लेकिन आप चाहें तो इस काम को कीबोर्ड के जरिए भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कॉलन टाइप करके इमोजी के दो अक्षरों को टाइप करना होता है, ऐसा करने से उस अक्षर से जुड़े सभी इमोजी आपके सामने आ जाएंगे। इसके बाद ऐरो की का इस्तेमाल करके आप इमोजी को सेलेक्ट कर एंटर बटन दबाकर सेंड सकते हैं।

एक ही लैपटॉप पर किस तरह करें कई सारे वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन-

जब आपको एक ही लैपटॉप पर अधिक अकाउंट लॉगइन करना पड़े तब आप वॉट्सऐप को इनकॉग्निटो मोड या ओपेरा खोलकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ आपको एक विकल्प मिलता है, जिसमें आप एक नया टैब खोलकर प्रॉक्सी पर जाकर dyn.web.whatsapp.com की मदद से 1 समय में 12 अकाउंट को एक साथ यूज कर सकते हैं।

ब्लू टिक बिना दिखाए किस तरह से पढ़ें मैसेज-

अगर आप किसी के मैसेज पढ़ना चाहते हैं और उसे ब्लू टिक नहीं शो करना चाहते, तो यह काम भी बेहद आसान है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप वेब की विंडो को खोलें, फिर एक अलग विंडो ओपन करके उसका साइज बदल दें ताकि आप बैकग्राउंड में वॉट्सऐप चैट आसानी से देख सकें। ऐसा करने से आप मैसेज पढ़ सकेंगे और मैसेज पर ब्लू टिक भी नहीं नजर आएगा।

वॉट टूलकिट एक्सटेंशन का इस्तेमाल-

वॉट टूलकिट की मदद से आपके वॉट्सऐप वेब के बैकग्राउंड नोटिफिकेशन और चैट में कई क्रिएटिव फीचर जोड़े जा सकते हैं।

वॉट्सऐप वेब पर कॉल की जगह भेज सकते हैं वॉइस नोट-

वॉट्सऐप वेब पर कॉल नहीं हो सकती है, इसलिए कॉल की जगह आप वेब पर किसी को भी वॉइस नोट भेज सकते हैं। वॉइस मैसेज की आवाज या प्ले बैक स्पीड बदलने के लिए आप जैप फीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं, यह आपको क्रोम एक्सटेंशन पर आसानी से दिख जाएगा।

तो ये थीं वॉट्सऐप इस्तेमाल करने की आसान टिप्स और ट्रिक्स आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें, हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP