हमारे देश को डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है ताकि लोग आसानी से घर में रहकर भी कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। आपको बता दें कि सरकार भी कई सालों से इस दिशा में काम कर रही है और यह काम कोरोना महामारी की वजह से काफी हद तक सफल भी हुआ है क्योंकि कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिग को देखते हुए भारत सरकार ने कई सारी डिजिटल योजनाएं शुरू की हैं। इसके साथ ही, कई सारे मोबाइल ऐप्स भी लॉन्च किए हैं ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पड़े। वह आसानी से सरकारी काम अपने मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी डिजिटल तकनीक से कर सकें।
तो चलिए, आज हम भारत सरकार के द्वारा लॉन्च किए गए कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में आपको जानकारी देंगे जो लगभग हर व्यक्ति के लिए मददगार हो सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा बनाया गया यह एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप सफर ज्यादा करते हैं तो यह ऐप आपके फोन में होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस ऐप का फायदा यह है कि आपको सामान्य टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। आप घर बैठ कर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
भारत सरकार ने पासपोर्ट सुविधाओं के लिए इस ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप का मोबाइल में होने का फायदा यह है कि आपको पासपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल जाएंगी। साथ ही आपका काम आसानी से हो जाएगा। अगर आप अपने पासपोर्ट से संबंधित कोई भी जानकारी देखना या पाना चाहते हैं तो इस ऐप को प्ले-स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप अपने एरिया के आसपास किसी पासपोर्ट सेंटर को ढूंढ रहे हैं तो भी यह ऐप आपकी मदद करेगा।
उमंग सरकारी काम करने के लिए बहुत जरूरी ऐप है जिसकी मदद से आप कई सारे सरकारी काम आसानी से घर में बैठ कर कर सकते हैं। UMANGका पूरा नाम Unified Mobile Application For New Age Governance है। इस ऐप का उद्देश्य ई- गवर्नेंस को बढ़ावा देना है। आप इस ऐप के जरिए कई सारी सुविधाएं जैसे हेल्थ केयर, एजुकेशन, ट्रांसपोर्ट आदि का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। साथ ही, इससे आप आधार कार्ड, Paygov से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह ऐप मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बहुत उपयोगी है। अगर आप रोज बाहर निकलते हैं तो इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में जरूर रखें क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि कौन-सी मेट्रो कहां जाती है। साथ ही, अगर आप जल्दी में हैं तो यह ऐप आपको यह बताने में मदद करेगा कि कौन-सा रूट आपके लिए बेस्ट है।
इसे ज़रूर पढ़ें-साइलेंट मोड पर फोन रखकर गई हैं भूल तो अपनाएं ये तरीका
यह आयकर विभागद्वारा ही लॉन्च किया गया ऐप है, जिसका उद्देश्य लोगों को घर बैठे कई सारी सुविधाएं और जानकारी देना है। अगर आप पैन कार्ड से संबंधित या टैक्स से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप इस ऐप को भी अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ये ऐप आपकी मदद कर सकता है। इसे आप प्ले-स्टोर से जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप का मोबाइल में होना बहुत सुविधाजनक है क्योंकि इस ऐप की टैगलाइन 'मेकिंग इंडिया कैशलेस' है। जिसका पूरा नाम Bharat Interface For Money (BHIM)है। यह ऐप बहुत बेसिक चीजों जैसे पैसों का ट्रांसफर करना हो या फिर ऑनलाइन ई-बैंकिंग का लाभ उठाना हो आदि को आसान करने में आपकी मदद करेगा। यह बहुत कॉमन ऐप है जिसके कई substitute ऐप जैसे Paytm आदि भी आपको प्ले-स्टोर पर मिल जाएंगे, जो लगभग हर किसी के फोन में होने चाहिए।
इसे ज़रूर पढ़ें-जल्द ही खत्म हो जाता है मोबाइल डेटा तो आजमाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स
यह कुछ ऐसी ऐप्लिकेशन हैं जिन्हें हर किसी के मोबाइल में होना चाहिए। लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही जुड़े रहे Herzindagi के साथ।
Image Credit- Freepik, Google
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।