Twitter अकाउंट पर लगा ब्लू टिक क्या है? जानें Verification Process

अगर आप भी सेलिब्रिटी की तरह अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो ये टिप्स Follow कर सकते हैं। 

Main How to get blue tick on twitter in hindi

सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जमाने में सबसे ज़्यादा प्रभावी ट्विटर है क्योंकि यहां आम नागरिकों से लेकर सेलेब्रिटी, राजनीतिक नेता, NGO और तमाम मीडिया संस्थान मौजूद हैं। अपने देखा होगा कि आम-लोगों को छोड़ कर लगभग सभी के अकाउंट पर ब्लू टिक होता है, लेकिन क्यों? क्या आपके अकाउंट पर ये टिक नहीं आ सकता? तो आपको बता दें कि ब्लू टिक आपके अकाउंट पर बिल्कुल आ सकता है लेकिन उसके लिए एक नियमित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, लेकिन क्या? तो चलिए, आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देते हैं कि आखिर ये ब्लू टिक है क्या और कैसे, आप भी अपने अकाउंट पर यह लगवा सकते हैं।

ब्लू टिक का मतलब आखिर होता क्या है?

inside  how to get blue tick

आप जब भी ट्विटर चलते होंगे तो कई अकाउंट पर ब्लू टिक लगा हुआ ज़रूर देखते होंगे। ब्लू टिक अक्सर आपने सेलेब्रिटी या किसी नेता के अकाउंट कर देखा होगा। आपको बता दें कि ब्लू टिक का मतलब होता है कि यह अकाउंट Verified है यानी ट्विटर उसे verified कर चुका है। साथ ही यह टिक बताता है कि यह अकाउंट रियल है। इसको कोई Fake इंसान नहीं चला रहा है।

साथ ही, आप यह भी जान लें कि ट्विटर पर दो तरह के अकाउंट होते हैं एक वह अकाउंट जो वेरिफाइड होते हैं इसलिए उनपर ब्लू टिक नज़र आता है। वहीं, दूसरी ओर ट्विटर पर नॉन वेरिफाइड अकाउंटहोते हैं जिसपर ब्लू टिक नहीं होता है। आम लोग ज़्यादातर नॉन वेरिफाइड अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और सेलिब्रिटी, नेता, पत्रकार या कोई नामी व्यक्ति वेरिफाइड अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Instagram story बैकग्राउंड को बनाना चाहते हैं एस्थेटिक? तो अपनाएं ये Tips

क्या है नियम और तरीका?

inside  verification policy

1- आपका ट्विटर हैंडल उसी नाम से होना चाहिए, जो आपका असली नाम है यानी फेक नहीं होना चाहिए।

2. आपका मोबाइल नंबर ट्विटर से वेरीफाई होना चाहिए अगर नहीं हैं तो verify कर लें ।

3. आपकी सारी जानकारी जैसे ई-मेल एड्रेस आदि सभी असली होना चाहिए।

4. साथ ही, आपका ट्विटर पर डिटेल biodata होना चाहिए।

5. आपकी असली प्रोफाइल पिक्चर लगी होनी चाहिए क्योंकि यह अकाउंट वेरिफाइ कराने के लिए बहुत जरूरी है। कई लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी रियल प्रोफाइल पिक्चर यूज नहीं करते हैं, तो आप ऐसा ना करें।

6. आपकी Date Of Birth फेक नहीं होनी चाहिए, बिल्कुल सही हो।

7. साथ ही आपके ट्विटर हैंडल की सेटिंग "Public" होनी चाहिए अगर प्राइवेट अकाउंट हुआ हो आपकी Request रद्द हो जाएंगी।

8. इसके साथ ट्विटर अकाउंट पर आपका छोटा-सा परिचय डला हुआ हो। परिचय में आप अपने बारें में कुछ भी डाल सकते हैं जो आपको पसंद हो।

9. आपके तमाम आई-डी कार्ड की स्कैन कॉपी होनी चाहिए और उन्हें सरकारी मान्यता प्राप्त हो ताकि जब आप Apply करें तो उसे आसानी से पोस्ट कर सकें।

इसे ज़रूर पढ़ें- Tech Tips: मोबाइल की टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है तो आजमाएं ये टिप्स

अगर आपके पास यह तमाम चीज़ें है तो आप verification.twitter.com पर जाकर वेरिफिकेशन का फॉर्म भर सकते है। फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद अपने पास एक वेरिफिकेशन मैसेज आएगा फिर इसके बाद आपका अकाउंट verified हो जाएगा और उसपर खुद ही ब्लू टिक आ जाएगा। इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP