बर्थ डे हो या मैरिज एनिवर्सरी, जब बात तोहफा देने की आती है तो सभी लोग कुछ यूनीक चीज की तलाश में लग जाते हैं। बाजार में आपको कई महंगे, यूनीक और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट ऑप्शन मिल जाएंगे। मगर बात यदि सबसे लेटेस्ट गिफ्ट आइटम की जाए तो वह है 3डी हैंड कास्टिंग।
जी हां, आप सभी ने गिफ्ट शॉप में 3डी हैंड कास्टिंग गिफ्ट ऑप्शन जरूर देखे होंगे। कई लोग तो इसमें एक्सपर्ट होते हैं और इसी का बिजनेस भी करते हैं। जाहिर है, इससे ज्यादा यूनीक गिफ्ट और क्या हो सकता है कि आप किसी को उसके हाथ या पैर का 3 डी स्टैच्यू गिफ्ट कर दें।
अगर आप किसी गिफ्ट शॉप से इसे बनवाती हैं तो आपको इसकी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। मगर आप खुद से भी इसे घर पर बना सकती हैं। आपको ऑनलाइन 3डी हैंड कास्टिंग किट मिल जाएगी। जिसका इस्तेमाल कर आप घर पर ही इसे बना सकती हैं। मगर आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, तब ही आपका 3डी हैंड मॉडल अच्छा तैयार होगा
अगर आप ऑनलाइन इसकी किट मंगवाती हैं तो 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक में यह आपको मिल जाएगी। इस किट में alginate moulding powder, प्लास्टर ऑफ पेरिस और कास्टिंग टूल आदि सभी कुछ मिल जाएगा। अगर आपको केवल बच्चे के हाथ का मॉडल बनाना है तो आपको इस किट की अलग कीमत चुकानी होगी और अगर पूरी फैमिली का हैंड मॉडलत बनाना है तो उसकी किट की कीमत अलग होगी। वहीं अगर आप इसे किसी गिफ्ट गैलरी से बनवाती हैं तो अलग-अलग गैलरी में इसकी कीमत मॉडल के स्टाइल के हिसाब से होगी।
इसे जरूर पढ़ें: बची टाइल्स को इधर-उधर रखने की जगह इन तरीकों से करें रियूज
इसे जरूर पढ़ें: यूनिक तरीके से सजाना है घर तो Tree Branch का करें कुछ ऐसा इस्तेमाल
हाथों को मोल्डिंग पाउडर के घोल में डालने के बाद घोल के रंग को फेड होने तक हाथ को उसी पोजीशन में रखें। लगभग 2-3 मिनट में ही मोल्ड तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप हाथों को केयरफुली इससे बाहर निकालें।
इस तरह आप घर पर ही 3डी हैंड कास्टिंग कर हाथों का मॉडल तैयार कर सकती हैं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।