जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसे स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ ना कुछ अलग करना चाहते हैं। खासतौर से, अगर कुछ खास अवसर हो तो आप यकीनन अपने बॉयफ्रेंड को एक प्यारा सा गिफ्ट देना चाहेंगी। कुछ लोग मानते हैं कि गिफ्ट देना प्यार का दिखावा करना है, लेकिन वास्तव में गिफ्ट के जरिए आप अपने प्यार को अपने पार्टनर के सामने दिखा सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अपने पार्टनर के लिए जो फील करती हैं, वह भी गिफ्ट के जरिए बता सकती हैं।
जिस तरह एक महिला को गिफ्ट लेना अच्छा लगता है और इस तरह वह खुद को पैम्पर महसूस करती हैं। ठीक इसी तरह, अगर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देती हैं तो इससे उन्हें भी काफी अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पार्टनर उसे गिफ्ट दे।
इसे जरूर पढ़ें-स्मार्ट तरीके से करेंगी शॉपिंग तो कम पैसों में ही हो जाएगी सारी खरीदारी
अगर आप भी अपने पार्टनर को एक स्पेशल गिफ्ट देने का प्लॉन कर रही हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप उसे क्या दें। तो आप इस लेख के जरिए कुछ बेहतरीन आईडियाज ले सकती हैं-
फनी स्लोगन टी-शर्ट
अगर आपका पार्टनर थोड़ा कूल मिजाज है तो क्यों ना उसके लिए गिफ्ट भी वैसा ही लिया जाए। आप अपने पार्टनर को फनी स्लोगन टी-शर्ट बतौर गिफ्ट दे सकती हैं। यह एक ऐसा गिफ्ट है जो यकीनन आपके पार्टनर को पसंद आएगा और वह उसका इस्तेमाल बार-बार कर पाएंगे। चूंकि अभी सर्दियों का मौसम है तो आप टी-शर्ट के अलावा उन्हें जैकेट, स्वेटर या स्वेटशर्ट आदि गिफ्ट करें।
ट्रेंडी सनग्लासेस
सनग्लासेज ऐसी चीज है जो लड़कों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दें तो क्यों ना आप उन्हें ट्रेंडी सनग्लासेस दें। ट्रेंडी सनग्लासेस उनके लुक को पूरी तरह बदल देंगे और वह उनके काफी काम भी आएंगे।
रनिंग शूज
अमूमन लड़के अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं। ऐसे में क्यों ना आप उन्हें रनिंग शूज गिफ्ट करें। यह शूज उन्हें ठंड से भी बचाएंगे और अगर इस साल उन्होंने फिटनेस को लेकर संकल्प लिया है तो आपके रनिंग शूज उनके काम आएंगे। इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर को जिम का ईयरली पैकेज भी बतौर गिफ्ट दे सकती हैं।
होम अप्लाइंस
जी हां, अगर आप सोचती हैं कि होम अप्लाइंस सिर्फ महिलाओं के ही काम आते हैं या फिर उन्हें ही बतौर गिफ्ट पसंद आते हैं तो आप गलत हैं। अगर आपका बॉयफ्रेंड अपनी फैमिली से दूर है या फिर अकेला रहता है तो यह होम अप्लाइंस उसके लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। आप अपने पार्टनर के लिए कॉफी मेकर से लेकर रोटी मेकर व व्हिसकिंग मशीन आदि बतौर गिफ्ट दे सकती हैं।
मल्टीडिवाइस चार्जिंग स्टेशन
यह भी बॉयफ्रेंड के लिए एक अच्छा गिफ्ट आईडिया है। दरअसल, आजकल हर कोई अपने पास दो फोन रखता ही है। इसके अलावा अन्य कई डिवाइस भी होते हैं। ऐसे में लोग उन्हें चार्ज करते समय उन्हें इधर-उधर रख देते हैं। लेकिन अगर आप उन्हें मल्टीडिवाइस चार्जिंग स्टेशन गिफ्ट मे देती हैं तो इससे वह अपने सभी डिवाइस को आसानी से आर्गेनाइज कर लेते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Shopping Guide: सोफा खरीदने का सोच रही हैं तो जान लें यह महत्वपूर्ण बातें
वैसे इसके अलावा आप उन्हें पावर बैंक भी गिफ्ट में दे सकती हैं ताकि वह travel करते हुए अपने फोन को कभी भी आसानी से चार्ज कर सकें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों