महंगाई के जमाने में महिलाओं के लिए लिमिटेड बजट में घर चलाना कोई जंग जीतने से कम नहीं है। जिस तरह हर दिन चीजों के दाम बढ़ते जाते हैं, उसके कारण जरूरतें भी मुश्किल से पूरी होती है तो ख्वाहिशों को पूरा करना तो दूर की बात है। आप जब भी शॉपिंग पर जाती हैं तो पैसे खत्म हो जाते हैं और कुछ न कुछ लाना रह ही जाता है। यह अक्सर महिलाओं के साथ होता है। कई महिलाओं को तो समझ में ही नहीं आता कि लिमिटेड बजट में खर्चा कैसे चलाएं। अगर आपके पास भी पैसे आने से पहले खत्म हो जाते हैं और फिर पूरा महीना आपको परेशानी होती है, तो यह बेहद जरूरी है कि आप स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करें ताकि कम पैसों में भी आप अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर पाएं। तो चलिए आज हम आपको स्मार्ट शॉपिंग करने के आसान तरीके बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां
बनाएं लिस्ट
यह एक सबसे बेसिक स्टेप है और इस स्टेप को अमूमन महिलाएं छोड़ देती हैं। अगर आपने कभी नोटिस किया हो कि आप कोई खास चीज लेने के लिए मार्केट जाती हैं, लेकिन वहां पर आपको दूसरी कोई चीज दिख जाती है और आप उसे यह सोचकर ले लेती हैं कि यह चीज आपके बाद में काम आ जाएगी। इससे उस समय की जरूरत के सामान के लिए आपके पास पैसे कम पड़ जाते हैं। आप चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करें या सामान खरीदने के लिए मार्केट जाएं लेकिन उससे पहले अपनी जरूरत के सामान की लिस्ट बना लें और फिर उसी लिस्ट के हिसाब से शॉपिंग करें
डील्स पर रखें नजर
कई बड़े ब्रांड्स व ऑनलाइन की दुनिया में भी मेगा सेल व कई बेहतरीन डील्स मिलती रहती हैं। आप उन पर जरूर नजर रखें। अगर आप उन खास दिनों में सामान खरीदती हैं तो आपको बेहतरीन ब्रांडेड सामान काफी सस्ते में मिल जाता है। इस तरह आप अच्छी क्वालिटी के सामान को रेग्युलर रेट पर खरीद सकती हैं।
सेट करें बजट
अगर आप चाहती हैं कि आपको शॉपिंग करने के बाद पैसों की किल्लत न हो या बाद में पछतावा न हो तो आप पहले ही शॉपिंग के लिए बजट सेट करें और कोशिश करें कि आप अपने बजट में ही आसानी से शॉपिंग कर लें। इस तरह आपका महीने का हिसाब-किताब नहीं बिगड़ेगा। अगर आपका शॉपिंग बजट बढ़ रहा हो तो आप लिस्ट में से उन चीजों को निकाल दें, जिनकी आपको अभी जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें:Amazon Sale 2019: त्योहारों पर अपने प्रियजनों को देना है गिफ्ट तो 300 से 3000 रुपये वाले ये ऑप्शन होंगे बेस्ट
एक साथ शॉपिंग नहीं
कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वह जब भी बाजार जाती हैं तो सारा सामान एक बार में ही ले लेना चाहती हैं ताकि उन्हें बार-बार मार्केट जाने का झंझट न हो। लेकिन ऐसा न करें। इससे आप उन चीजों को भी ले आती हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है। साथ ही इस तरह शॉपिंग करना आपकी जेब पर भी भारी पड़ता है। आप धीरे-धीरे सामान खरीदने की कोशिश करें। मसलन, आपको जिन चीजों की अभी जरूरत है, सिर्फ उसे ही लें। अन्य चीजों को आप धीरे-धीरे ले सकती हैं या उनके लिए आप ऑफर्स निकलने का इंतजार कर सकती हैं। इससे आप एक अच्छी डील हासिल कर पाएंगी।
दें समय
शॉपिंग करना इतना भी आसान नहीं होता। आप चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करें या मार्केट जाकर, आपको थोड़ा समय देना ही होगा। अगर आप मार्केट में थोड़ा सर्च करेंगी और समय लगाएंगी तो आपको कम दाम में अच्छा सामान मिल सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी आप अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर जाकर उनकी क्वालिटी व प्राइस को जरूर कंपेयर करें। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन इस तरह समय बिताकर आपको पछतावा नहीं होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों