उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी लखनवी तहजीब 'पहले आप' और शाम-ए-अवध के लिए खासा लोकप्रिय है। लखनऊ के नवाबी ठाठ-बाट, टुंडे कबाब, चिकनकारी और तहज़ीब दुनियाभर में अनूठे हैं। लखनऊ शहर में ऐसे कई दर्शनीय स्थल हैं, जो सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं। भूलभुलैया, सफेद बारादरी, लाल बारादरी, रेजिडेंसी का खंडहर, सतखंडा, सदाअल अली खान का मकबरा, रूमी गेट, लक्ष्मण पार्क, जनरैल कोठी जैसी जगहें अपने रोचक इतिहास के कारण यहां घूमने आए सैलानियों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।
लखनऊ के समृद्ध इतिहास और नवाबी रहन-सहन के अलावा यहां का फैशन भी खासा दिलचस्प है। यहां आपको ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस तक इतनी वैराइटी देखने को मिलेगी कि आपका मन शॉपिंग के लिए मचल उठेगा। लखनवी कढ़ाई वाले फैब्रिक्स, स्टाइलिश जूलरीज़, ट्रेंडी फुटवियर्स की शॉपिंग आप यहां के लोकप्रिय बाजारों से कर सकती हैं। यहां ऐसे कई मार्केट्स हैं, जहां आप अच्छा-खासा मोलभाव कर अपने बजट में शानदार चीज़ें खरीद सकती हैं। तो आइए जानते हैं लखनऊ के इन फेमस मार्केट्स के बारे में-
हजरतगंज मार्केट
लखनऊ के हजरतगंज मार्केट में आपको कपड़े, फुटवियर्स और एक्सेसरीज़ के लेटेस्ट ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे। चाहें यहां के मॉल हों या थोक बाजार, आपको यहां अपनी जरूरत का हर सामान मिल जाएगा। टॉप ब्रॉड्स की लेटेस्ट आपको यहां नजर आएगी। यहां खादी और चिकनकारी वाले कपड़ों की भी अच्छी शॉपिंग कर सकती हैं। अच्छी बात ये है कि यहां आपको आपके बजट के अनुसार हर रेंज में सामान मिल जाएगा।
अमीनाबाद
यहलखनऊका सबसे पुराना और मशहूर बाजार है। नवाबों के समय से ही यह बाजार अस्तित्व में है। कई पुरानी बिल्डिंगों और हवेलियों आप बखूबी इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं। इस मार्केट में आप कपड़ों से लेकर बेहतरीन डिजाइन वाली ज्वैलरी, फुटवियर्स, फैब्रिक्स आदि की बढ़िया शॉपिंग कर सकती हैं। घर की रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आप गुरुवार के स्ट्रीट मार्केट में जा सकती हैं। इस बाजार में आप मोलभाव करके अपने बजट में चीज़ें खरीद सकती हैं। यही नहीं, शॉपिंग करते-करते थक जाएं तो टुंडे कबाब, प्रकाश कुल्फी, नेतराम कचौरी और वाहिब बिरयानी खाकर आपकी सारी थकान उतर जाएगी। अमीनाबाद में एक और अनोखा बाजार है ‘गड़बड़झाला’, जहां से आप कैजुअल और ब्राइडल हर तरह की स्टाइलिश ज्वैलरी की खरीदारी कर सकती हैं।
Read more :भारत में हैदराबाद और लखनऊ से ज्यादा कौन से शहर बिरयानी के लिए मशहूर हैं
जनपथ मार्केट
हजरतगंज मार्केट के बीचों में ही स्थित है जनपथ मार्केट। अगर आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फौलो करती हैं तो आपको यहां आकर काफी अच्छा लगेगा। इस बाजार से नए-नए डिजाइन वाले ट्रेंडी फैशन आइटम्स खरीद सकती हैं। चिकन की कढ़ाई वाली ड्रेसेसी की भी बड़ी रेंज आपको यहां नजर आएगी। महिलाएं अपने लिए जरूरत का हर सामान खरीदने के साथ यहां से बच्चों के लिए भी अच्छी शॉपिंग कर सकती हैं। एक और दिलचस्प बात ये है कि यहां से आप भीनी-भीनी खुशबू वाले इत्र भी खरीद सकती हैं और वो भी अपने बजट में।
Read more :केवल 7000 रुपये में घूम सकती हैं एक साथ ये 5 शहर
आलमबाग
अगर आप आलमबाग में घूम रही हैं तो यहां का शॉपिंग एक्सपीरियंस आपको पूरी तरह से अलहदा लगेगा। कानपुर रोड स्थित आलमबाग का बाजार घूमते हुए आपको छोटी-छोटी गलियां नजर आएंगी। लेकिन इन गलियों की छोटी-छोटी दुकानों में भी आपको काफी दिलचस्प सामान नजर आएगा। यहां आपको पार्टी वियर से लेकर कैजुअल स्मार्ट वियर तक और एथनिक ड्रेसेस से लेकर फैशन जूलरीज़ तक हर तरह का सामान नजर आ जाएगा। इस मार्केट से आप नए ट्रेंड्स वाले कपड़ों और एक्सेसरीज के अलावा घरेलू सामानों भी खरीद सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों