कहा जाता है कि राशि के अनुसार लोगों का स्वभाव भी अलग-अलग होता है, जैसे कुछ राशियों के लोग बहुत ज्यादा खुश मिजाज़ होते हैं, तो कुछ राशि वाले बहुत ज्यादा गुस्सैल। ऐसे ही कुछ राशि के लोग स्वभाव से बहुत ज्यादा जिद्दी भी होते हैं, जो अपनी बात मनवाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
भावुक स्वभाव ,कार्य कुशल और दृढ़ हृदयी होने के बावजूद भी जिद्दी प्रवृत्ति के लोग दूसरी राशि के लोगों से थोड़ेअलग होते हैं। जाने माने ज्योतिषी और वास्तु विशेषज्ञ आचार्य श्री मनोज श्रीवास्तव जी बता रहे हैं कि ऐसी कौन सी राशियां हैं जिनके जातक स्वभाव से बहुत ज्यादा जिद्दी होते हैं।
वृषभ यानि कि बैल, ये एक ऐसा जानवर होता है जो स्वभाव से अत्यंत जिद्दी होता है। इसलिए माना जाता है कि इस राशि के जातक भी स्वभाव से हठी होते हैं इनका एअर्थ साइन वृषभ होता है। वृषभ राशि के लोग अपने डैम पर निर्णय लेना पसंद करते हैं और कोई भी इनके निर्णय को बदल पाने में असमर्थ होता है। निर्णय चाहे सही हो या गलत वो अपनी बात से पीछे नहीं हटते, जिसकी वजह से उन्हें कई बार नुकसान भी होता है। इस राशि के लोगों को कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है जिससे भविष्य किसी बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। इस राशि के लोग अपने संबंधों को बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश करते हैं और नौकरी व अध्ययन के क्षेत्र में भी लक्ष्य तक पहुंचने का भरसक प्रयास करते हैं। लेकिन वृषभ राशि के लोग जीवन में परिवर्तनों को पसंद नहीं करते हैं और किसी भी बदलाव को स्वीकार न करने की जिद पर अड़े रहते हैं।
सिंह राशि स्वभाव से अत्यंत भावुक और जिद्दी स्टार्स की तरफ इशारा करती है। ऐसा माना जाता है कि सिंह राशिके लोग अपनी योजनाओं से पूरी तरह से चिपके रहना पसंद करते हैं। अपने जिद्दी स्वभाव की वजह से सिंह राशि के जातक जीवन में नई चीजों का पता लगाने और रूढ़ियों को तोड़ने में पूरी तरह से सक्षम होते हैं। लेकिन यह व्यवहार अक्सर उन्हें जीवन में एक विशेष पैटर्न से जोड़े रखता है। जहां से वे खुद को स्थानांतरित नहीं कर सकते हैं । लेकिन एक रिश्ते को निभाते समय उनका ये जिद्दी व्यवहार उन्हें कठिन चीज़ों को भी अपने अनुसार ढाल लेता है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
वृश्चिक राशि के लोग बहुत तीव्र प्रकृति के होते हैं। ये अपने लक्ष्यों को पाने में बहुत अधिक दृढ़ होते हैं। अपने कार्यों को सफल बनाने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं और लक्ष्य के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं और उस लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं। वे हमेशा अपने कार्यों को सफल बनाने के लिए समर्पित रहते हैं साथ ही इसके लिए अथक प्रयास करते हैं। यदि वे किसी अनचाहे संबंध या असंतोषजनक नौकरी में आते हैं तब भी वहां सफलता हासिल करने का ही प्रयास करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अपने वॉलेट को फेंगशुई के इन तरीकों से करें व्यवस्थित, होगी धन की वर्षा
उग्र, साहसी, भावुक और उत्साही मेष राशि के लोग कभी-कभी जिद्दी हो सकते हैं। उनकी यह प्रकृति उन्हें मजबूर करती है जब कोई उन्हें कुछ भी करने से रोकने की कोशिश करता है, क्योंकि इस राशि के लोग जीवन में जोखिम लेना चाहते हैं, इसलिए वे कभी भी किसी भी कीमत पर नहीं रुकते हैं और खतरों का सामना करने से भी नहीं डरते हैं। इस राशि के लोग अपनी जिद पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानते हैं बर्थस्टोन भी बदल सकता है आपकी किस्मत
इन सभी राशि के लोगों को कभी-कभी अपने जिद्दी स्वभाव में बदलाव लाने की जरूरत होती है। क्योंकि इनका ये स्वभाव कई बार इन्हें नुकसान तक पहुंचा सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।