मौजूदा समय में काम-काजी लोगों के लिए जिस तरह इंटरनेट की ज़रूरत है ठीक उसी तरह ईमेल अकाउंट का होना भी लाजमी है। वर्ड फाइल से लेकर, फोटोज, पीडीएफ व अन्य जरूरी जानकारी एक-दूसरे को भेजने के लिए जईमेल का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन, कई बार ईमेल पर फालतू के इतने सारे मेल आने लगते हैं कि कई लोग बहुत अधिक परेशान हो जाते हैं। कई बार फालतू ईमेल को डिलीट करते समय ज़रूरी ईमेल भी डिलीट हो जाते हैं।
इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करते हैं तो फालतू के ईमेल इनबॉक्स में आते ही अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आइए जानते हैं।
सबसे पहले करें ये काम
फालतू के ईमेल अपने आप डिलीट हो जाए इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। जैसे-इस सीक्रेट फीचर को मोबाइल से नहीं बल्कि लैपटॉप से कर सकते हैं क्योंकि, मोबाइल में करना काफी मुश्किल काम है। आप डेस्कटॉप के इस्तेमाल से भी इस फीचर सेट कर सकते हैं।(जीमेल के सीक्रेट फीचर्स)
ऐसे करें फालतू के ईमेल को ब्लॉक (स्टेप-1)
- फालतू के ईमेल को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आप लैपटॉप या डेस्कटॉप में ईमेल अकाउंट को ओपन करें।
- जैसे ही आप ईमेल को ओपन करेंगे तो पेज पर आपको सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा।
- सर्च ऑप्शन पर आपको क्रॉस x और साथ में 3 लाइन दिखाई देगा।
- आपको 3 लाइन पर क्लिक करना होगा।(मेल भेजने के बाद कैसे करें Unsend?)
स्टेप-2
- जब आप 3 लाइन पर क्लिक करेंगे तो सामने एक अन्य पेज ओपन होगा।
- पेज ओपन होने के बाद from सेक्शन में उन ईमेल एड्रेस को डालें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं या उन्हें डालें जो महत्वपूर्ण नहीं है।
- इसके अलावा पेज में मांगे अन्य जानकारी को भीभरकर क्रिएट फ़िल्टर पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्रिएट फ़िल्टर पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक लंबी लिस्ट खुलकर सामने आएगी।
- अब आपको डिलीट को सेलेक्ट करना होगा और फिर क्रिएट फ़िल्टर पर क्लिक करना होगा।
- इससे फालतू के ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- आपको बता दें कि यह फीचर उन ईमेल के लिए जो आने वाले हैं। जो पहले से ईमेल आ चुके हैं उनके लिए यह फीचर काम नहीं करेगा।
- आप सेटिंग सेक्शन में भी जाकर 'फ़िल्टर एंड ब्लॉक एड्रेस' को क्लिक करके क्रिएट न्यू फ़िल्टर पर क्लिक करके फालतू के ईमेल को आने से रोक सकते हैं।
- अगर आगे चलकर आपको इस फ़िल्टर को हटाना तो आप इसे आसानी से हटा भी सकते हैं।(फेसबुक प्रोफाइल कोई नहीं देख पाएगा, ऐसे करें लॉक)
- नोट: फालतू के ईमेल नहीं आए इसके लिए आप किसी भी जगह ईमेल आईडी न दें या ईमेल आईडी रजिस्टर करने से बचें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों