फोन पर आए दिन स्पैम कॉल्स आपको डिस्टर्ब करती रहती हैं। ऐसे में जब आप किसी काम या मीटिंग में फंसे होते हैं तो स्पैम कॉल्स आपको डिस्टर्ब कर देती हैं। कई बार हम जब किसी मीटिंग के बीच में फंसे होते हैं तो ऐसे में स्पैम कॉल्स हमें डिस्टर्ब करते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप इन्हें कैसे रोक सकते हैं। आइए जानें इन सिंपल ट्रिक्स के बारे में-
जब कभी आपके फोन पर अनचाहे मैसेज या कॉल्स आते हैं तो उन्हें स्पैम कहा जाता है। अगर आपकी जरूरत के बिना कोई आप तक किसी प्रकार की सुविधा या सामान पहुंचाना चाहे तो उसे स्पैम कॉल कहते हैं। ये स्पैम कॉल्स या मैसेज आपको दुनिया के किसी भी कोने से आ सकते हैं।
हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें तो स्पैम कॉल्स से प्रभावित होने वाले देशों में भारत 4थे नंबर पर आता है। ऐसे में यहां पर स्पैम कॉल्स एक बड़ी समस्या है, जिससे लड़ना दुनिया भर के लिए चुनौतीपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें-इन कारणों से गंदा होता है आपके फोन का कवर, साफ करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
अगर आपके मोबाइल पर बेमतलब की कॉल्स आती हैं तो आपको अपने नंबर से 1909 पर कॉल या मैसेज करके DND सर्विस अपनानी चाहिए। TRAI DND 2.0 ऐप के जरिए भी आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें आसान प्रोसेस
कस्टमर केयर आपकी हेल्प के बनाया गया है। इसलिए आप अपने सिम कार्ड का इस्तेमाल करके Do Not Disturb सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। जिसके बाद स्पैम कॉल्स आने बंद हो जाएंगे।
स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए आप मैसेजिंग ऐप में जाएं और START 0 टाइप करें और 1909 पर सेंड कर दें। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने के साथ ही आपके पास स्पैम कॉल्स नहीं आएंगी।
स्पैम कॉल्स के पीछा छुड़ाने के लिए सबसे पहले उस नंबर पर जाएं, आपको जिससे सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स आ रहे हों। इसके बाद उस नंबर पर रिपोर्ट या ब्लॉक हो जाएगा। ऐसा करने से आपके पास उस नंबर से दोबारा कॉल्स नहीं आएंगे।
कॉल्स सेटिंग में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए Caller ID के विकल्प पर जाएं। और वहां Spam ID ऑप्शन और Filter Spam Calls को ऑन करें। इससे आपके फोन में आने वाली स्पैम कॉल्स खुद-ब-खुद ब्लॉक हो जाएंगी।
तो ये थे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप स्पैम कॉल्स से राहत पा सकते हैं। आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।