herzindagi
know some secret features of gmail

कितना जानते हैं आप जीमेल के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में

इस लेख में जीमेल के कुछ स्मार्ट और सीक्रेट फीचर जानने के बाद आप भी इन्हें इस्तेमाल करना चाहेंगी।
Editorial
Updated:- 2021-11-09, 18:00 IST

आज के मसय जिस तरह से काम-काजी लोगों के लिए इंटनेट की ज़रूरत है ठीक उसी तरह जीमल अकाउंट होना भी बेहद ज़रूरी है। यह ना केवल काम-काजी लोगों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए अब बेहद ज़रूरी चीज है। मोबाइल में बिना जीमेल अकाउंट खोले आप प्ले स्टोर से कुछ भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ ज़रूरी फाइल्स भेजना हो या किसी मेल को करना हो तो जीमेल ही काम आता है। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको जीमेल के कुछ बेहतरीन और स्मार्ट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी इनका इस्तेमाल करना चाहें, तो आइए जानते हैं।

ऑटो-एडवांस फीचर का करें इस्तेमाल

some secret features of gmail inside

कई बार मेल बॉक्स में अनचाहे मेल से भर जाता है जिससे हमारा कोई लेना देना नहीं होता है। जैसे ही किसी पुराने मेल को डिलीट करते हैं एक अन्य मेल आ जाता है। यानि अगर आप अनचाहे मेल से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं, तो उसे ऑटो-एडवांस फीचर की मदद से बंद कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर एडवांस फीचर पर क्लिक करें और ऑटो-एडवांस फीचर को ऑन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इस तरह करें गूगल मैप स्पीड लिमिट का इस्तेमाल, नहीं कटेगा चालान

एडवांस सर्च फीचर का करें उपयोग

some secret features of gmail inside

अगर आपको पुराने मेल को खोजने में परेशानी होती है, तो आपको इस स्मार्ट सर्च फीचर का ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से चंद मिनटों में पुराने से पुराने मेल को आसानी से खोज सकते हैं। इसके लिए सर्च ऑप्शन के राइट साइड में क्लिक करें और वहां जाने के बाद एक्स्ट्रा टाइम खुलेगा जहां डेट, टाइम या फिर कीवर्ड डालकर सर्च कर सकते हैं।(स्पैम कॉल से निजात पाने के लिए टिप्स)

म्यूट फीचर का करें इस्तेमाल

some secret features of gmail inside

जिस तरह से अनचाहे कॉल आने पर फ़ोन को म्यूट कर देते हैं ठीक उसी तरह आप बार-बार आ रहे हैं मेल को भी म्यूट कर सकते हैं। आप थ्रेड मेल को भी आसानी से म्यूट कर सकते हैं। इसके लिए आप मेल पर जाए और स्नूज बटन पर क्लिक करें और उसे ऑफ कर दें। अगर आपको म्यूट नहीं करना है, तो आप उसे एक्टिव भी कर सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा और आप कोई मेल मिस भी नहीं करेंगे।

इसे भ पढ़ें:फेसबुक का नाम 'Meta'होते ही सोशल मीडिया में हो हई मीम्स की बौछार

इन फीचर्स को भी कर सकते हैं फॉलो

some secret features of gmail tips inside

शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जीमेल के सेटिंग में जाकर मेल का थीम यानि कलर भी बदल सकते हैं। यहां एक नहीं बल्कि थीम उपलब्ध रहते हैं, जिसका चुनाव कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी जीमेल के इन फीचर्स को ज़रूर इस्तेमाल करना चाहेंगे।(जीमेल का पासवर्ड इन टिप्स से करें रिकवर)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।