भारत जैसे देश में हर दिन हज़ारों लोगों की जान रोड एक्सीडेंट की वजह से होती है। हालांकि, सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सड़क के किनारे निर्देश बोर्ड लगे होते हैं फिर भी एक्सीडेंट की वजह से मौत रुकने का नाम नहीं लेती है। रोड एक्सीडेंट सबसे अधिक तेज स्पीड के चलते होती है। ऐसे में लगभग हर रोड पर स्पीड सीमा तय कर दी गई है। जब भी कोई स्पीड लिमिट को क्रॉस करता है उसे भारी जुर्माना भी भरना पड़ता है।
लेकिन, ऐसे में कोई लोग हैं जो अनजाने में स्पीड लिमिट को क्रॉस भी कर जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी बार-बार स्पीड लिमिट क्रॉस कर जाते हैं तो आपको भी गूगल मैप स्पीड लिमिट का इस्तेमाल करना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से गूगल मैप स्पीड लिमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल द्वारा एक नया मैप तैयार किया है। यह मैप एरिया की स्पीड लिमिट क्या है? और क्या आप स्पीड से अधिक तेज गाड़ी चला रहे हैं तो यह मैप उसकी जानकारी देता है। जैसे ही यह मैप अलर्ट करता है तो आप समझ सकते हैं कि आप उस सड़क पर स्पीड से अधिक तेज गाड़ी चला रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:Truecaller अकाउंट डीएक्टिवेट और नंबर हटाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
वैसे तो लगभग ही मोबाइल में गूगल मैप रहता है। ऐसे में सबसे पहले आप गूगल मैप स्पीड वर्जन को आप मोबाइल ने अपडेट कर लीजिए।मोबाइल में अपडेट करने के बाद आपको मैप प्रोफ़ाइल में जाना होगा। जैसे ही आप प्रोफ़ाइल में जाएँगे आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा ‘गूगल मैप स्पीड ‘। इस ऑप्शन को आप ऑन के दीजिए। इस सर्विस को ऑन करने के बाद आप जिस सड़क पर तेजी में गाड़ी चलाएंगे आपको गूगल की तरफ़ से एक अलर्ट आएगा कि आप स्पीड से अधिक तेज गाड़ी चला रहे है।(बिना पासवर्ड के भी WiFi कर सकते हैं कनेक्ट)
इसे भी पढ़ें:कैसे बना सकते हैं मोबाइल में PDF, आप भी जानें
कई बार आप जिस जगह या जिस सड़क पर गाड़ी चला रहे होते हैं उस जगह के बारे में मैप में कोई अपडेट नहीं रहता है। ऐसे में आप एक बार ज़रूर चेक करें कि आप जिस रोड पर गाड़ी चला रहे है, वो में मौजूद है कि नहीं।सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप गाड़ी चलाते समय बार-बार स्पीड मैप की तरफ़ ध्यान ना दें। क्योंकि, सबसे अधिक घटना इसी वजह से होती है। ऐसे में गाड़ी में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति को इस पर नज़र रखने के लिए बोल सकते हैं।(फ़ोन मेमोरी जल्दी फुल हो जाती है तो अपनाएं ये टिप्स)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.ping)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।