क्या आपका स्मार्ट फोन 5G सपोर्ट करता है? इन स्टेप्स से मालूम करें

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका फ़ोन 5G सपोर्ट कर सकता है या नहीं, तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें।

 

how to check if my phone supports g network

आजकल जहां भी देखों हर जगह एक ही चर्चा है। चर्चा इस बात की है कि क्या आपका फ़ोन 5g सपोर्ट करता है? जी हां, आजकल हर तरफ 5g मोबाइल या नेटवर्क की चर्चा है। ऐसे में कई लोग यह मालूम करने में लगे कि क्या मेरा स्मार्टफोन 5g है या नहीं?

ऐसे में अगर आपको यह नहीं मालूम है कि आपका मोबाइल 5g है या नहीं तो फिर आपको अधिक घबराने की ज़रूरत नहीं है।

इस लेख में हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से मालूम कर सकते हैं कि आपका फ़ोन 5gसपोर्टकर सकता है या नहीं कर सकता है। आइए जानते हैं।

एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें चेक

how do i know if my phone is g or g

अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से यह मालूम कर सकते हैं कि आपका फ़ोन 5g सपोर्ट करता है या नहीं करता है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा।
  • सेटिंग ओपन करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • सेटिंग ऑप्शन में आपको कनेक्शन या wi-fi एंड नेटवर्क में जाना होगा।
  • कई बार सिम सेटिंग या मोबाइल नेटवर्क में भी यह ऑप्शन रहता है।
  • जैसे ही आप सिम सेटिंग या मोबाइल नेटवर्क सेटिंग पर क्लिक करेंगे आपको ऑप्शन में 2g/3g/4g/ और 5g लिखा होगा।
  • अगर 5g ऑप्शन हो तो आपका मोबाइल 5g नेटवर्क सपोर्ट कर सकता है।

आईफोन में कैसे चेक करें

how do i know if my phone is g or g tips

अगर आप आईफ़ोन इस्तेमाल करते हैं आप भी आसानी से चेक कर सकते हैं कि फ़ोन 5g है या नहीं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले आप सेटिंग को ओपन करें।
  • सेटिंग ओपन करने के बाद आप मोबाइल डेटा पर क्लिक करें।
  • डेटा मोबाइल पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल डेटा का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जैसे ही आप मोबाइल डेटा ऑप्शन क्लिक करेंगे तो आपके सामने 3g/4g और 5g का ऑप्शन दिखाई देगा।

मोबाइल बॉक्स को करें चेक

is my phone g or g iphone

आपका फ़ोन 5g है या नहीं इसे चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप बॉक्स को चेक करें। जी हां, लगभग सभी मोबाइल बॉक्स पर या लिखा होता है कि मोबाइल 5g है या नहीं। ऐसे में कोई भी मोबाइल खरीदने से पहले यह ज़रूर चेक करें।

इसे भी पढ़ें:आपका स्मार्टफोन क्रैश हो उससे पहले ऐसे बनाएं बैकअप प्लान


ऑनलाइन मोबाइल खरीदने वक्त ऐसे चेक करें

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि मोबाइल 5g है या नहीं है। इसलिए लिए आप मोबाइल लाइटलाइट्स को पर जाए। यहां other डिटेल में 5g, 4g, 3g और 2g लिखा हुआ मिलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP