आपका स्मार्टफोन क्रैश हो उससे पहले ऐसे बनाएं बैकअप प्लान

इससे पहले आपका स्मार्टफोन क्रैश हो जाएं उससे पहले इन टिप्स की मदद से जल्दी बना लीजिए बैकअप प्लान।

how to back up your smartphone features

आज के समय में किसी के पास कुछ हो न हो लेकिन स्मार्टफोन ज़रूर होता है। स्मार्टफ़ोन के बिना लगभग हर कोई दुनिया से अंजान हो जाता है। स्मार्टफ़ोन एक ऐसी चीज है जिसमें कई लोग ज़रूरी तस्वीर, वीडियो और ज़रूरी कागजात संभाल कर रखते हैं।

लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि अगर अचानक से मोबाइल क्रैश हो जाए, खो जाए या चोरी हो जाए तो फिर आप क्या करेंगे? मोबाइल क्रैश या चोरी होने से पहले आप बैकअप प्लान बना सकते हैं।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके स्मार्टफ़ोन में बैकअप प्लान बना सकते हैं। इससे चोरी या क्रैशहोने बाद भी फोटो, वीडियो आदि को फिर से स्टोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

मीडिया बैकअप करने के लिए टिप्स

Tips For Backup Android Devices in hindi

स्मार्टफ़ोन में मौजूद किसी भी मीडिया को आप आसानी से बैकअप कर सकते हैं। इसे आप गूगल ड्राइव या फिर किसी अन्य डिवाइस में भी आसानी से बैकअप कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले स्मार्टफ़ोन में गूगल ड्राइव को डाउनलोड कर लीजिए।
  • अब गूगल ड्राइव पर अकाउंट बना लीजिए।
  • अकाउंट बनाने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें। अबआपको फोटो, वीडियो एड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जिस फोटो या वीडियो का आप बैकअप करने चाहते हैं उसे अपलोड करके स्टोर कर लीजिए।
  • इससे मोबाइल चोरी उया क्रैश भी हो जाए तो किसी अन्य मोबाइल में लॉगिन करके मीडिया को बैकअप कर सकते हैं।
  • नोट: आप चाहें तो लैपटॉप या डेस्कटॉप में भी बैकअप कर सकते हैं।

मैसेज को बैकअप करने का तरीका

Tips For Backup Android Devices

कई बार होता है कि स्मार्टफ़ोन में कुछ ज़रूरी मैसेज होता है जिसे हम और आप डिलीट नहीं करते हैं। ऐसे में कभी अचानक से डिलीट हो जाए तो फिर समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में आप मैसेज को भी बैकअप कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए स्मार्टफोन में मैसेज बैकअप+ एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए।
  • अब इसे ओपन करें और मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट को डालकर लॉगिन का लीजिए।
  • लॉगिन करने के बाद ऐप में मैसेज को एक्सप्लोर करने की इजाजत देनी होगी।(फोन नंबर से चेक करें लोकेशन)
  • जैसे ही आप इजाजत देंगे ऐप उन मैसेज को सेलेक्ट करने को बोलेगा जिसे आप बैकअप करना चाहते हैं।
  • अब आप उन मैसेज को सेलेक्ट करके बैकअप कर लें।

मोबाइल सेटिंग में जाकर बैकअप क्रिएट करें

Ways To Back up Your Smartphone Features

  • आप मोबाइल सेटिंग में जाकर भी बैकअप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
  • सबसे पहले मोबाइल में सेटिंग को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद नीचे स्क्रोल करें।
  • स्क्रोल करने के बाद आपको गूगल का ऑप्शन दिखाई देगा।(मोबाइल डेटा नहीं कर रहा है काम?)
  • अब आप गूगल को ओपन करें। जैसे ही गूगल को ओपन करेंगे तो बैकअप का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां आप जीमेल अकाउंट आदि जानकारी को डालकर बैकअप क्रिएट कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik,sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP