इंटरनेट आज के समय में हर किसी के लिए बेहद ही जरूरी हो गया है। आप चाहे घर पर हों या घर से बाहर, अपने स्मार्ट फोन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। गूगल सर्च करने से लेकर वीडियोज देखने, ऐप्स चलाने, कैब बुक करने या फिर अन्य कई सुविधाएं इंटरनेट के जरिए ही एक्सेस की जा सकती हैं। आज जहां कई मोबाइल कंपनियां भारत में 5जी सेवाएं शुरू कर चुकी हैं, वहीं कई बार ऐसा होता है कि जब आप घर से बाहर होते हैं तो आपके फोन या 4जी या 3जी भी ठीक से काम नहीं करता है।
खासतौर पर, अगर आपको कभी इंटरनेट की सख्त जरूरत हो और मोबाइल डेटा काम ना करे, तो यकीनन काफी गुस्सा आता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ बेहद आसान तरीकों को अपनाकर मोबाइल डेटा की इस समस्या को फिक्स कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो मोबाइल डेटा इश्यूज को सॉल्व करने में आपकी मदद कर सकते हैं-
अपना फ़ोन रीस्टार्ट करें
जब आप अपने फोन की सेटिंग्स को बार-बार चेंज करके या फिर मोबाइल डेटा को बार-बार ऑन-ऑफ करके परेशान हो चुकी हैं। तो ऐसे में आप अपने फोन को एक बार स्विच ऑफ कर दें। इसके बाद आप उसे रिस्टार्ट करें। जब आप ऐसा करती हैं तो नेटवर्किंग प्रोसेस सहित सभी सिस्टम प्रोसेस रिस्टार्ट होता है। ऐसे में यह नेटवर्क से संबंधित सभी समस्याओं या सेटिंग्स को ठीक करता है जो मोबाइल डेटा में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं।
एयरप्लेन मोड करें ऑन
यह एक बेहद आसान तरीका है, जो स्लो कनेक्शन होने पर आपके मोबाइल डेटा की स्पीड को बूस्टअप कर सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप कुछ सेकंड के लिए अपने फोन का एयरप्लेन मोड ऑन कर दें। इसके बाद आप एयरप्लेन मोड को ऑफ कर दें। इसके बाद आप देखेंगी कि आपके मोबाइल डेटा की स्पीड ऑटोमैटिकली बढ़ गई है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह प्रक्रिया आपको मोबाइल नेटवर्क को जल्दी से रीसेट करने और आपके इंटरनेट कनेक्शन को बढ़ावा देने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें:व्हाट्सएप पर इस तरह लगाएं फिंगरप्रिंट लॉक
मोबाइल नेटवर्क को ऑटो पर सेट करें
अक्सर मोबाइल डेटा नेटवर्क सिम के आधार पर तीन या उससे कम नेटवर्क विकल्प प्रदान करते हैं जो हैंः 2जी, 3जी और 4जी। कुछ मामलों में, एक 4जी नेटवर्क मौजूद हो सकता है लेकिन कभी-कभी वह आपको अच्छी स्पीड नहीं देता है। ऐसे में इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आप सेटिंग्स में “मोबाइल डेटा“ सेक्शन में जाएं और 2जी/3जी/4जी ऑटो पर स्विच करें। जब आप ऑटो स्विच ऑप्शन को सलेक्ट करती हैं तो आपका फोन खुद ब खुद यह चेक कर लेता है कि आप जिस जगह पर हैं, वहां पर सबसे बेस्ट अवेलेबल नेटवर्क कौन सा है और उसी पर खुद ही स्विच हो जाता है। जिससे आपकी डाटा स्पीड अधिक बेहतर तरीके से काम करती है।
एपीएन रीसेट करें
एपीएन रीसेट करने से भी आपको मदद मिल सकती है। इसके लिए, डिवाइस पर सेटिंग्स खोलें और नेटवर्क सेटिंग्स पर जाएं। अब आप वहां पर अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के नाम पर क्लिक करें। अब ’एक्सेस प्वाइंट नेम्स’ ऑप्शन क्लिक करें। ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉटेड आइकन से ’रीसेट एक्सेस पॉइंट्स विकल्प’ चुनें। डिवाइस को रिस्टार्ट करें और मोबाइल डेटा को चेक करें।
इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन ईयरबड्स खरीदने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, हो जाएगा पैसा वसूल
सिम कार्ड को करें क्लीन
कभी-कभी सिम कार्ड व उसके पोर्ट में धूल जमा हो जाती है और इससे भी समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में आपको सिम कार्ड को बाहर निकालकर कपड़े से साफ करना चाहिए और फिर इसे दोबारा इनसर्ट कर दें। इससे भी आपको अच्छी मोबाइल डेटा कनेक्टिविटी बनाए रखने में मदद मिलती है।(मोबाइल का डाटा हमेशा रखें ऑन, मिलेंगे ये फायदे)
तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और बिना किसी परेशानी से मोबाइल डेटा की प्रॉब्लम को फिक्स करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों