व्हाट्सएप पर इस तरह लगाएं फिंगरप्रिंट लॉक

अगर आप अपने व्हाट्सएप को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन स्टेप्स को फॉलो करके उस पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकती हैं।

fingerprint lock

व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है, जो लगभग हर किसी के फोन में हैं। लोग अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल मैसेजस व फाइल आदि एक-दूसरे को भेजने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप के आने के बाद लोग फोन में मैसेज नहीं करते हैं, बल्कि व्हाट्सएप के जरिए ही एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं। ऐसे में लोगों के कई तरह के पर्सनल मैसेज, चैट्स, फोटोज व वीडियोज व्हाट्सएप में होती है। ऐसे में कोई नहीं चाहता है कि उनके पर्सनल चैट को अन्य कोई दूसरा व्यक्ति पढ़े।

लेकिन अगर आप किसी कारणवश अपना फोन दूसरे व्यक्ति को यूज करने के लिए देते हैं, तो हो सकता है कि वह आपके व्हाट्सएप का यूज या यूं कहे मिसयूज भी कर सकता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपने व्हाट्सएप को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करें।

इसलिए, व्हाट्सएप आपको फिंगर प्रिंट लॉक की सुविधा प्रदान करता है। जिसका सीधा सा अर्थ है कि आपके फिंगरप्रिंट के बिना व्हाट्सएप ओपन ही नहीं होगा। इसे लगाना व हटाना भी बेहद आसान है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट कैसे लगाएं?

whatsapp

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लगाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आप फोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
  • अब आप इसके राइट साइड में तीन डॉट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।(जाने वॉट्सएप की 5 ट्रिक्स के बारे)
  • वहां पर आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें से आप प्राइवेसी ऑप्शन को सलेक्ट करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको सबसे लास्ट में फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन नजर आएगा।
  • उस पर क्लिक करके उसे इनेबल करें।
  • जैसे ही आप इनेबल पर क्लिक करेंगे, वह आपके फिंगरप्रिंट मांगेगा।
  • अब आप सेंसर पर अपने फिंगर प्रिंट को लगाएं।
  • इसके बाद फिंगरप्रिंट सेटिंग्स में आप अपने अनुसार ऑटोमैटिकली लॉक लगा सकती हैं।
  • आप तुरंत, एक मिनट बाद या फिर 30 मिनट बाद का ऑप्शन सलेक्ट कर सकती हैं।
  • इसके बाद आप वापिस आ जाएं। आपके व्हाट्सएप(जाने वॉट्सएप से जुड़े 10 हैक्स) पर फिंगरप्रिंट लॉक लग चुका है।

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट कैसे हटाएं?

remover lock

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लगाने की तरह ही उसे हटाने में आपको कुछ सेकंड्स ही लगेंगे। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • इसके लिए भी पहले फोन में व्हाट्सएप ओपन करें और राइट साइड में तीन डॉट्स पर जाएं।
  • वहां पर सेटिंग ऑप्शन में आप प्राइवेसी ऑप्शन को सलेक्ट करें।
  • अब जो पेज खुलेगा, उसमें आपको सबसे लास्ट में फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप उस पर क्लिक करें और अनलॉक विद फिंगरप्रिंट ऑप्शन को डिसेबल कर दें।
  • ऐसा करते ही आपके व्हाट्सएप से फिंगरप्रिंट लॉक खुद ब खुद हट जाएगा।
  • इस तरह आप अपनी इच्छानुसार व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल व डिसेबल कर सकती हैं।

तो अब आप भी अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाएं और उसे अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- pixabay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP