व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते समय ना करें यह पांच गलतियां

अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ मिसटेक्स से बचना चाहिए। 

 mistakes we do while using whatsapp

आज के समय में लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए कई तरह के ऐप्स को अपने फोन में इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं ऐप्स में से एक है व्हाट्सऐप। यह एक ऐसा ऐप बन चुका है, जिसे हर व्यक्ति अपने फोन में इंस्टॉल करता है। इंस्टेंट मैसेज भेजने से लेकर वॉयस कॉल, वीडियो कॉल यहां तक कि पेमेंट की सुविधा भी इस ऐप में है।

यह एक बेहद ही यूजफुल ऐप है और इसलिए हर कोई इसे यूज करना पसंद करता है। हालांकि, इस ऐप को इस्तेमाल करने का भी एक तरीका है। कुछ लोग अपने फोन में व्हाट्सऐप तो इंस्टॉल कर लेते हैं, लेकिन उसे सही तरह से इस्तेमाल नहीं करते हैं, जिससे ना केवल सुरक्षा के स्तर पर उन्हें परेशानी होती है, बल्कि इससे उनके फोन की मेमोरी भी खत्म हो जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको व्हाट्सऐप को यूज करते समय की जाने वाली कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-

ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को ऑन रखना

कुछ लोग अपने व्हाट्सऐप में ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को ऑन रखते हैं। हालांकि, ऐसा करना सही नहीं माना जाता। जब आप ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को ऑन रखते हैं तो इससे फोटोज व वीडियोज आपके फोन में खुद ब खुद सेव हो जाते हैं। जिससे आपके फोन की मेमोरी बेकार में ही यूज होती है। साथ ही साथ इससे जब बाद में आपको गैलरी में जरूरी फोटोज या डॉक्यूमेंट्स आदि देखने होते हैं तो उन्हें ढूंढने में काफी समय व मेहनत बर्बाद होती है।

बिना सोचे-समझे मैसेज फॉरवर्ड करना

whatsapp mistakes

यह गलती अधिकतर लोग कर बैठते हैं। कई बार कुछ मैसेज ग्रुप में या फिर पर्सनल नंबर पर भी आते हैं। लेकिन हम उसकी सत्यता की जांच नहीं करते हैं और उसे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। हालांकि, ऐसा करके आप कई तरह की अफवाहों व गलत न्यूज को बढ़ावा देते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी तो आपकी इस छोटी सी गलती के कारण आपको कुछ लीगल इश्यूज का भी सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें : Whatsapp के इन 10 हैक्स के बारे में कितना जानती हैं आप?

प्रोफाइल में जरूरत से ज्यादा इंफार्मेशन देना

व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते समय अमूमन लोग प्रोफाइल फोटोज आदि लगाते हैं। लेकिन फोटोज के साथ विभिन्न तरह की जानकारियां देना अचछा विचार नहीं माना जाता है। दरअसल, कुछ लोग अपने घर या गाड़ी के ठीक सामने खड़े होकर फोटोज क्लिक करते हैं और उसे अपलोड करते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आप अपनी पर्सनल जानकारी को पब्लिक कर देते हैं। यह आपकी सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है। प्रोफाइल फोटोज को ध्यान से लगाने के साथ-साथ अपनी पर्सनल जानकारी भी बहुत अधिक शेयर करने से बचें।

इसे भी पढ़ें : इन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से वॉट्सऐप वेब चलाना होगा और भी आसान, जानें तरीका

व्हाट्सऐप अकाउंट सिक्योरिटी को अनदेखा करना

whatsapp account  security

यह भी एक जरूरी स्टेप है, जिसे अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं। इस ऐप में आपकी पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के सिक्योरिटी फंक्शन दिए गए हैं। हालांकि, लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते। मसलन, व्हाट्सऐप अकाउंट को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा उपलब्ध हैं। जो अतिरिक्त प्रोटेक्शन प्रदान करती है। इसके लिए आपको इतना करना है कि सबसे पहले आप व्हाट्सऐप सेटिंग्स को ओपन करें। इसके बाद अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप प्राइवेसी पर जाएं और फिंगरलॉक पर टैप करें। इसके बाद आपका व्हाटसऐप हमेशा फिंगरप्रिंट से ही ओपन होगा।

व्हाट्सऐप में हर किसी को एक्सेस देना

whatsapp mistake one should avoid

आज के समय में लोग व्हाट्सऐप में कई तरह के ग्रुप्स बनाते हैं और अनजान लोगों को भी उसमें एड कर लेते हैं। हो सकता है कि आपको भी कई लोगों ने अपने ग्रुप का हिस्सा बनाया हो। लेकिन इनमें बार-बार आने वाले मैसेज इरिटेट भी करते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपने हर किसी को अपने व्हाट्सऐप का एक्सेस दिया होता है। अगर आप चाहें तो इसे रेस्ट्रेक्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए, आप अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन चुनें और फिर ग्रुप्स ऑपशन में Everyone की जगह अन्य दोनों में से कोई एक ऑप्शन चुनें। इस तरह जो लोग आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं, वह आपको ग्रुप चैट में एड नहीं कर पाएंगे (अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन है तो रखें इन बातों का विशेष ध्यान)।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pixabay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP