फोन से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं का आए दिन सामना करना पड़ता है। कभी फोन हैंग होता है तो कभी फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छे से काम नहीं करता। इन छोटी-छोटी समस्याओं की वजह से फोन से जुड़ी कई परेशानी होती हैं। ऐसे में फोन चलाते वक्त दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको फोन के कीबोर्ड और वाईफाई से जुड़ी ऐसी ट्रिक बताएंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे। तो इंतजार किस बात का, आइए जानते हैं वाईफाई और कीबोर्ड से जुड़े 2 शानदार ट्रिक।
बेस्ट कीबोर्ड हैक
बहुत से लोग दोनों हाथों से टाइप करने के बजाए एक ही हाथ से टाइप करते हैं। ऐसे में वो जब टाइप करते हैं तो एक लेटर से दूसरे लेटर पर जाने में परेशानी होती है। कारण है कीबोर्ड का बड़ा होना। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही दिक्कत होती है तो आप कीबोर्ड हैक की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन का नोटपैड खोलें और एंटर की पर होल्ड करके रखें। इसके बाद आपको एक हैंड वाला आइकन दिखेगा। ऐसा करने पर आपका कीबोर्ड छोटा हो जाएगा और साइड में 3 ऑप्शन भी दिखाई देंगे। तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपका कीबोर्ड आसानी से मूव भी हो जाएगा। आप अपनी मर्जी के हिसाब से कीबोर्ड को स्क्रीन पर कहीं भी मूव रख सकते हैं। एक हाथ से फोन चलाने वाले लोगों के लिए यह ट्रक बहुत मदद कर सकता है। (पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान)
फोन की मदद से करें वाईफाई को सेफ
आजकल हर घर में वाईफाई लगा होता है। बहुत बार हमारे वाईफाई का कोई और भी इस्तेमाल करने लग जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले प्ले स्टोर से फिंग ऐप को डाउनलोड करें और लोकेशन परमिशन दे दें। इसके बाद आप चेक कर सकते हैं कि आपके वाई फाई से कौन-कौन कनेक्टेड है। इतना ही नहीं इस ऐप की मदद से आप वाईफाई से जुड़े एक्सट्रा लोगों को रिमूव भी कर सकते हैं। (फोन खोने पर ऐसे करें ट्रैक)
इसे भी पढ़ेंःWaterproof Phone Hacks: बारिश के दिनों में ये हैक्स आपके फोन को बनाएंगे वाटरप्रूफ
आपको फोन से जुड़े ये हैक्स और ट्रिक्स कैसे लगे? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों