बारिश का मौसम जितना खूबसूरत होता है, वो अपने साथ उतनी ही समस्याएं लेकर आता है। इन्हीं में से एक समस्या फोन से जुड़ी है। हर बार बारिश में लापरवाही के कारण फोन या अन्य टेक्निकल चीजों को भारी नुकसान पहुंचता है।
बारिश के दिनों में अपने फोन को बचाना बेहद जरूरी होता है। अगर आपके पास भी वाटरप्रूफ फोन नहीं है, तो ऐसे में पानी से फोन बचाने के लिए आपको इन हैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे फोन के भीगने का खतरा न रहे। आइए जानते हैं इन आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में, जिनके जरिए आप अपना फोन भीगने से बचा सकते हैं।
प्लास्टिक जिप पाउच
बारिश के दिनों में मोबाइल को भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक जिप पाउच का इस्तेमाल करना चाहिए। मार्केट में फोन के अलग-अलग साइज के हिसाब से जिप पाउच आते हैं। जिन्हें आप लॉकेट की तरह गले में कैरी कर सकती हैं। मार्केट में ये जिप पाउच आपको 100 से 200 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएंगे।
चुनें वाटरप्रूफ फोन कवर
आजकल मार्केट में कई तरह के वाटरप्रूफ फोन कवर आ रहें हैं। जो पानी को फोन के अंदर नहीं पहुंचने देते हैं। इन मोबाइल कवर्स के जरिए आप अपने फोन को भीगने से बचा सकते हैं। फोन कवर आपके सेफगार्ड का काम करता है। अगर आपका फोन पानी में गिर भी जाता है, तो वह भीगने से बच जाएगा।
इसे भी पढ़ें-हेडफोन का करती हैं इस्तेमाल, तो इन 5 सेफ्टी टिप्स को ना करें नजरअंदाज
वॉटरप्रूफ मोबाइल बैग
मोबाइल बैग आजकल काफी चलन में हैं। प्लास्टिक से बने इस बैग में आप केवल फोन ही नहीं, बल्कि पैसे, इयरफोन या जरूरी कागज भी रख सकती हैं। इस बैग को आप बैग के जैसे पहन सकती हैं, जिससे इनके भीगने या फिसलने का रिस्क कम हो जाता है।
चुनें वाटरप्रूफ इयरफोन या इयरबड्स
कई बार-बार फोन बाहर निकालने के चक्कर में फोन भीग जाता है। ऐसे में फोन को बार-बार बाहर न निकलना पड़े, इसके लिए आप वायरलेस वाटरप्रूफ इयरफोन या इयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि अगर आपके पास कोई जरूरी कॉल आता है, तो आप उसे आसानी से रिसीव कर सकें। हालांकि इस तरह के इयरफोन काफी महंगे होते हैं, लेकिन यह आपके फोन को भीगने से बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इन 10 आसान ट्रिक्स से बारिश के मौसम में मिनटों में सुखाएं गीले कपड़े
तैयार करें प्लास्टिक मोबाइल पाउच या फॉइल करें यूज
आप चाहें तो फोन को बचाने के लिए घर पर मोबाइल पाउच बना सकती हैं। जिसे आप बेहद कम सामानों की मदद से तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इमरजेंसी में आप अपने फोन को फॉइल से कवर भी कर सकते हैं।
तो ये कुछ तरीके जिनकी मदद से आप फोन को भीगने से बचा सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों