मानसून ने काफी पहले ही दस्तक दे दी है। रिमझिम फुहारों का मज़ा उठाना हम सभी को पसंद आता है और गीली मिट्टी की खुशबू ताजगी से भर देती है। खिड़की से झांकते हुए, हरी घास पर पानी की बूंदों को देखते हुए गर्म कप कॉफी की चुस्की लेते हुए मानसून का मज़ा लेना भला किसे पसंद नहीं आता है। लेकिन मानसून में सबसे बड़ी समस्या होती है कपड़ों का सूखना। जहां कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है वहीं कपड़े ठीक से न सूख पाने की वजह से कपड़ों से बदबू भी आने लगती है।
ऐसे में यदि हम कई दिनों तक गीले कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं तो ये त्वचा संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकती है। बारिश में गीले कपड़ों को सुखाना भले ही थोड़ा कठिन काम हो लेकिन यहां बताए गए कुछ टिप्स से आप अपने कपड़ों को आसानी से सुखाने के साथ इनकी नमी को भी दूर कर सकती हैं। आइए जानें कैसे -