Republic Day को बनाना चाहती हैं शानदार, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें ये लेटेस्ट एक्शन सीरीज

इस हफ्ते गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। अगर आप अपने इस लॉग वीकेंड को शानदार बनाना चाहते हैं तो देखें लेटेस्ट एक्शन सीरीज।

ott thriller movie

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर देखने के लिए क्या आप एक्शन और थ्रिलर वेब सीरीज तलाश रहे हैं? अगर हां, तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी वेब-सीरीज और मूवी के बारे में जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

सैम बहादुर

26 जनवरी को विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' रिलीज होने वाली है। यह मूवी आपके दिन को बेहद खास बना सकती है।

राजी

View this post on Instagram

A post shared by Raazi (@raazihoon)

'राज़ी' में आलिया भट्ट ने एक जासूस की भूमिका निभाई थी। मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित यह फिल्म हरिंदर सिंह सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित थी। यह फिल्म 20 वर्षीय कश्मीरी लड़की सहमत (आलिया भट्ट) की वास्तविक जीवन की कहानी है जो एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से शादी करने के लिए मान जाती है। वह खुद को एक हाउस वाइफ के रूप में प्रस्तुत करती है और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के लिए एक रॉ एजेंट के रूप में काम करती है। आलिया और विक्की ने शानदार प्रदर्शन किया और मेघना की उत्कृष्ट कहानी की दर्शकों और आलोचकों द्वारा सराहना की गई। 'राजी' ने खूब वाहवाही लूटी। इस गणतंत्र दिवस के लिए यह एक शानदार घड़ी है।

एनिमल

सिनेमाघरों में तहलका मचा चुकी एनिमल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। एनिमल मूवी के फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एनिमल का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज होने वाला है। यह फिल्म को आप 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

नेरु

मलयालम फिल्म 'नेरु' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी वर्जन में रिलीज हो चुकी है। इसे आप वीकेंड पर आराम से देख सकते हैं।

कर्मा कॉलिंग

'आरण्यक' की जबरदस्त एक्टिंग के बाद रवीना टंडन अपनी वेब-सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह सीरीज 26 जनवरी को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें- Padmaavat: विरोध के बावजूद नहीं डरी दीपिका, बता रही हैं महिला के कंगन की ताकत

द फॉरगॉटन आर्मी - आजादी के लिए'

forgotten army

'द फॉरगॉटन आर्मी - आजादी के लिए' का निर्देशक कबीर खान ने किया था। यह लेफ्टिनेंट सुरिंदर सोढ़ी और अन्य भारतीय सैनिकों की यात्रा को दर्शाता है, उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश शासन से भारतीय स्वतंत्रता हासिल करने के लिए सिंगापुर से भारत की राजधानी दिल्ली तक 3884 किलोमीटर की यात्रा की थी। यह सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में जापानी सहयोगी भारतीय राष्ट्रीय सेना में पुरुषों और महिलाओं के जीवन के बारे में सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

ग्रिसेल्डा

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी सीरीज 'ग्रिसेल्डा' को आप इस वीकेंड देख सकते हैं। यह सीरीज एक क्राइम बायोपिक स्टोरी पर आधारित है। इस सीरीज में ड्रग डीलर ग्रिसेल्डा के जीवन के बारे में बताया गया है।

शेरशाह

'शेरशाह' पीवीसी पुरस्कार विजेता भारतीय सैनिक कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जो 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपनी बहादुरी और साहस के लिए जाने जाते थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा के रूप में अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है। कियारा आडवाणी ने 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया था। फिल्म के भावपूर्ण संगीत से लेकर संवाद और कियारा और सिद्धार्थ की ऑनस्क्रीन प्रेम कहानी और केमिस्ट्री तक, सब कुछ निश्चित रूप से आपको भावुक कर देगा।

भारतीय पुलिस बल

indian army

रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' प्राइम वीडियो पर सात एपिसोड की सीरीज है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय हैं। यह सीरीज उन भारतीय पुलिस अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा, अडिग प्रतिबद्धता और देशभक्ति को भावभीनी श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने देश को सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन को दांव पर लगा दिया।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन फिल्मों के जरिए दोहराया गया इतिहास

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP