साल 2024 में ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों ने कई मेगा बजट और सुपरस्टार वाली फिल्मों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया। लेकिन इसी बीच साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म तुम्बाड़ एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि 6 साल बाद यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज होने वाली है। हालांकि पहले इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन लोगों को उसकी सस्पेंस फुल कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। अगर आप हॉरर सस्पेंस फुल फिल्म और सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
फिल्म 'माया' तमिल की पॉपुलर हॉरर फिल्मों में से एक है। इस मूवी में नयनतारा और आरी अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आ हैं। मूवी माया की कहानी मायावमत नाम के गांव के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'पिसासु' भारतीय तमिल भाषा की हॉरर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मेन लीड रोल में नागा, राजकुमार पिचुमनी, अश्वत्त के साथ राधारवी , कल्याणी नटराजन, प्रयाग मार्टिन और हरीश उथमान नजर आए हैं। पिसासु फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
फिल्म 'अवल' की कहानी एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द दिखाई गई है, जो रेसिनी घाटी की खूबसूरत पहाड़ी पर रहता है। इस फिल्म में सिद्धार्थ, एंड्रिया जेरेमी, अनीशा एंजेलिना विक्टर जेनिफर, अतुल कुलकर्णी और सुरेश जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
साल 2017 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'मायावन' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं। फिल्म में संदीप किशन और लावण्या त्रिपाठी, जैकी श्रॉफ , डेनियल बालाजी , माइम गोपी , आर. अमरेंद्र , भगवती पेरुमल और जयप्रकाश सहायक भूमिका में नजर आए हैं।
साल 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'तुम्बाड़' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन इसकी कहानी और सस्पेंस को लोगों का काफी प्यार मिला था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर देखें फैमिली ड्रामा से भरपूर ये वेब सीरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।