herzindagi
netflix to amazon upcoming ott movies and web series list releasing in september

OTT Release In September: सस्पेंस-रोमांस और एक्शन से भरी ये फिल्में इस महीने हो जाएंगी रिलीज, जान लें तारीख से लेकर सब कुछ

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सबसे अच्छी यह चीज है कि सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको विज्ञापन से परेशान नहीं होना पड़ेगा। बिना किसी बाधा के अपना पसंदीदा कंटेंट आप घर बैठे देख पाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-09-01, 11:00 IST

पिछले कुछ समय से लोगों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म इतने ज्यादा फेमस हो गए हैं कि लोगों को थियेटर में फिल्म देखने से अच्छा घर पर ही मोबाइल में देखना पसंद हो गया है। थियेटर में फिल्म रिलीज होने के बाद, हर कोई बस ओटीटी पर आने का इंतजार करने लगता है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट भी बहुत ज्यादा है। यहां कभी भी कोई भी फिल्म देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर केवल देश ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल कंटेट भी मिलता है। अगर आपको कभी हाई-क्वालिटी वेब सीरीज, फिल्म और डॉक्यूमेंट्री देखनी है, तो आपको बस ऐप खोलना है और सर्च करना है। अगर आपने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए पैसे दिए हैं, तो आप कोई भी मूवी घर बैठे ही देख लेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान सिनेमाघरों के बंद होने के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों के बीच बढ़ गया। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सितंबर में ओटीटी पर रिलीज हो रही कुछ फिल्मों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कॉल मी बे (Call Me Bae)

Call Me Bae

अनन्या पांडे की कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज 'कॉल मी बे' 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इसे आप प्राइम वीडियो पर आप देख पाएंगे।  अब फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी अनन्या पांडे छाने के लिए तैयार हैं। अनन्या ने अपना ओटीटी डेब्यू पहले  'खो गए हम कहां' के जरिए किया था। सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट में किया गया है। सीरीज की कहानी एक बेला नाम की लड़की पर है, जो साउथ दिल्ली में रहती है। लेकिन एक दिन उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि वह बड़ी मुसीबत में पड़ जाती है। 

इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर देखें फैमिली ड्रामा से भरपूर ये वेब सीरीज

 

ट्वाइलाइट ऑफ द गॉड्स (Twilight Of The Gods)

Twilight Of The Gods

(image credit- netflix)

ट्वाइलाइट ऑफ़ द गॉड्स एक वेबसीरिज है, जो 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। यह एक एनिमेटेड सीरीज है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कुल कुल आठ एपिसोड होंगे। हो सकता है कि मेकर्स इसे सभी एपिसोड एक साथ ही जारी करें। 

इसे भी पढ़ें- Uorfi Javed की लाइफ पर बनी यह सीरीज जल्द ओटीटी पर होने वाली है रिलीज

जट्ट एंड जूलियट 3 (Jatt & Juliet 3)

Jatt & Juliet

पंजाबी सिंगर और फिल्म स्टार दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 भी सितंबर में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसे आप 19 सितंबर को चौपाल पर देख पाएंगे। यह फिल्म रिलीज के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पंजाबी फिल्म बनी थी। फिल्म 27 जून को थियेटर में रिलीज हुई थी और अब इसे लोग फोन में भी घर बैठे देख पाएंगे। 

स्त्री 2

stree

15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का क्रेज आज भी थियेटर में देखा जा रहा है। जिन लोगों ने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो चिंता न करें। क्योंकि फिल्म को सितंबर में रिलीज किया जा सकता है। अभी ओटीटी पर फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में आप इसे प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। 

तनाव सीजन 2 (Tanaav S2)

Tanaav S

थ्रिलर वेब सीरीज 'तनाव' सीजन 2 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। यह वेब सीरीज 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इसे आप Sony LIV पर देख पाएंगे। यह कहानी कश्मीरी आतंकवाद और अलगाववाद पर बनाई गई है। इसकी कहानी शुरू होती है कश्मीर के एक प्रोफेसर के साथ, जिसे स्पेशल टास्क ग्रुप उठाकर ले जा सकती है। 

OTT

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।