पिछले कुछ समय से लोगों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म इतने ज्यादा फेमस हो गए हैं कि लोगों को थियेटर में फिल्म देखने से अच्छा घर पर ही मोबाइल में देखना पसंद हो गया है। थियेटर में फिल्म रिलीज होने के बाद, हर कोई बस ओटीटी पर आने का इंतजार करने लगता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट भी बहुत ज्यादा है। यहां कभी भी कोई भी फिल्म देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर केवल देश ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल कंटेट भी मिलता है। अगर आपको कभी हाई-क्वालिटी वेब सीरीज, फिल्म और डॉक्यूमेंट्री देखनी है, तो आपको बस ऐप खोलना है और सर्च करना है। अगर आपने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए पैसे दिए हैं, तो आप कोई भी मूवी घर बैठे ही देख लेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान सिनेमाघरों के बंद होने के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों के बीच बढ़ गया। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सितंबर में ओटीटी पर रिलीज हो रही कुछ फिल्मों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
कॉल मी बे (Call Me Bae)
अनन्या पांडे कीकॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज'कॉल मी बे' 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इसे आप प्राइम वीडियो पर आप देख पाएंगे। अब फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी अनन्या पांडे छाने के लिए तैयार हैं। अनन्या ने अपना ओटीटी डेब्यू पहले 'खो गए हम कहां' के जरिए किया था। सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट में किया गया है। सीरीज की कहानी एक बेला नाम की लड़की पर है, जो साउथ दिल्ली में रहती है। लेकिन एक दिन उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि वह बड़ी मुसीबत में पड़ जाती है।
इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर देखें फैमिली ड्रामा से भरपूर ये वेब सीरीज
ट्वाइलाइट ऑफ द गॉड्स (Twilight Of The Gods)
(image credit-netflix)
ट्वाइलाइट ऑफ़ द गॉड्स एक वेबसीरिज है, जो 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। यह एक एनिमेटेड सीरीज है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कुल कुल आठ एपिसोड होंगे। हो सकता है कि मेकर्स इसे सभी एपिसोड एक साथ ही जारी करें।
इसे भी पढ़ें- Uorfi Javed की लाइफ पर बनी यह सीरीज जल्द ओटीटी पर होने वाली है रिलीज
जट्ट एंड जूलियट 3 (Jatt & Juliet 3)
पंजाबी सिंगर और फिल्म स्टार दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 भी सितंबर में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसे आप 19 सितंबर को चौपाल पर देख पाएंगे। यह फिल्म रिलीज के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पंजाबी फिल्म बनी थी। फिल्म 27 जून को थियेटर में रिलीज हुई थी और अब इसे लोग फोन में भी घर बैठे देख पाएंगे।
स्त्री 2
15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का क्रेज आज भी थियेटर में देखा जा रहा है। जिन लोगों ने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो चिंता न करें। क्योंकि फिल्म को सितंबर में रिलीज किया जा सकता है। अभी ओटीटी पर फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में आप इसे प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।
तनाव सीजन 2 (Tanaav S2)
थ्रिलर वेब सीरीज 'तनाव' सीजन 2 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। यह वेब सीरीज 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इसे आप Sony LIV पर देख पाएंगे। यह कहानी कश्मीरी आतंकवाद और अलगाववाद पर बनाई गई है। इसकी कहानी शुरू होती है कश्मीर के एक प्रोफेसर के साथ, जिसे स्पेशल टास्क ग्रुप उठाकर ले जा सकती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों