बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले राजकुमार राव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर की फिल्म 'स्त्री-2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें, यह फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपार शक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही, इसमें वरुण धवन और तमन्ना भाटिया भी मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 'स्त्री-2' में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले राजकुमार राव की पहली सैलरी मात्र 300 रुपये थी।
डांस स्टेप सिखाकर कमाए थे एक्टर ने पैसे
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-बेहद खास है एमी जैक्सन की लव स्टोरी, सालों से हॉलीवुड म्यूजिशियन को कर रही थीं डेट
राजकुमार राव बॉलीवुड में अलग-अलग किरदार निभाकर मशहूर हो चुके हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके घर में आर्थिक तंगी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि उनकी पहली सैलरी मात्र 300 रुपये थी।
राव ने अपने हाई स्कूल के दिनों के बारे में बताया कि उस समय वह सात साल की लड़की को उसके घर पर डांस सिखाने जाते थे। उन्होंने आगे बताया कि, "ट्रेनिंग देने के लिए मुझे 300 रुपये मिलते थे। पहली बार जब मुझे सैलरी मिली, तो मुझे लगता है कि वह 50 रुपये के छह नोट थे । मैं बहुत खुश था क्योंकि उन दिनों मेरे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।"
स्त्री-2 के मशहूर एक्टर ने अपनी सैलरी से खरीदा था घी
View this post on Instagram
स्त्री-2 में काम करने वाले राजकुमार राव ने इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने अपनी पहली सैलरी किराने का सामान खरीदने में खर्च की। ये सब खरीदने के बाद, जो पैसे बचे तो उससे एक्टर ने देसी घी खरीदा। साथ ही आगे बताया कि हमारे लिए रोटी पर घी लगाना बहुत बड़ी बात थी।"
राजकुमार राव ने बदला था अपना सरनेम
View this post on Instagram
राजकुमार का जन्म 31 अगस्त, 1984 को सत्य प्रकाश यादव और कमलेश यादव के घर हुआ था। उनके पिता हरियाणा राजस्व विभाग में सरकारी कर्मचारी थे। एक्टर ने साल 2016 में अपने पिता और 2019 में अपनी मां को खो दिया था। एक्टर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से अभिनय सीखा। साल 2010 में एक्टर ने 'लव सेक्स और धोखा' के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश किया। इसके बाद राव ने 'क्वीन', 'बरेली की बर्फी' , 'स्त्री', 'लूडो' और 'काई पो चे' जैसी तमाम फिल्मों में काम कर पहचान बनाई। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टर ने उपनाम राजकुमार यादव है, जिसे बदलकर उन्होंने अपने नाम में राव लगा लिया।
इसे भी पढ़ें-प्यार को लेकर क्या कह गई Natasa Stankovic, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों