हॉरर-थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज हमें डराती तो हैं, लेकिन इन्हें देखने में एक अलग ही मजा आता है। हॉरर फिल्में और वेब सीरीज अब सिर्फ चुड़ैलों या भूत-प्रत की कहानी नहीं रह गई हैं। बल्कि, साइकोलॉजिकल थ्रिलर, पैरानॉर्मल एक्टिविटी और सुपरनैचुरल रहस्यों का मेल बनाकर पेश की जाती हैं। ऐसे में कई फिल्में और वेब सीरीज इतनी रियल लगती हैं जैसे आपके आस-पास ही कुछ अजीब हो रहा है। अगर आप भी हॉरर-थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन हैं, जो आपकी रातों की नींद उड़ाकर रख दे, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
यहां हम 5 ऐसी हॉरर-थ्रिलर सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो सोने से पहले आपको दस बार लाइट ऑन-ऑफ करने पर मजबूर करके रख देगी। जी हां, इन कहानियों में सस्पेंस, साया और सिहरन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है। आइए, यहां जानते हैं कि कौन-कौन सी हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर सकती है।
इन 5 हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज को देख अकेले सोने में लगेगा डर!
खौफ
यह सीरीज हॉरर के साथ साइकोथ्रिलर तड़के के साथ पेश की गई है। यह सीरीज डराने के साथ-साथ समाज का आईना भी पेश करती है। खौफ वेब सीरीज की कहानी मधु नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ग्वालियर से दिल्ली नौकरी के लिए आई है। नौकरी के लिए वह एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है, जहां उसे एक ऐसा कमरा मिलता है जो हॉन्टेड है। सीरीज की कहानी आगे क्या मोड़ लेती है यह आप खौफ देखने के बाद खुद पता लगाएं तो बेहतर है। हॉरर थ्रिलर सीरीज खौफ को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Netflix पर मौजूद हैं ये टॉप 5 डरावनी फिल्में और सीरीज, ओटीटी पर घर बैठे मिलेगा हॉरर का असली मजा
अधूरा
7 एपिसोड की इस वेब सीरीज में कूट-कूटकर सस्पेंस और टर्न्स-ट्विस्ट डाले गए हैं। इस सीरीज को देखने के बाद आपको अकेला सोना मुश्किल लग सकता है। अधूरा वेब सीरीज की कहानी में एक बोर्डिंग स्कूल दिखाया गया है, जिसके हॉस्टल में छोटे बच्चे के भूत का साया है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हॉस्टल में हत्याएं होनी शुरू हो जाती हैं। बच्चे का साया ऐसा क्यों कर रहा है, यह तो वेब सीरीज देखकर पता लगाना ज्यादा दिलचस्प होगा। हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज अधूरा को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
ऐंधम वेधम (Aindham Vedham)
8 एपिसोड की इस वेब सीरीज का कंटेंट माइथोलॉजिकल-साइंस फिक्शन और हॉरर-थ्रिलर का जबरदस्त मिक्सचर है। तमिल भाषा की वेब सीरीज ऐंधम वेधम की कहानी एक मॉडर्न लड़की पर बेस्ड है, जो अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के लिए बनारस पहुंचती है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रास्ते में उसे एक रहमस्यी शख्स मिलता है, जो उसे ऐसा कुछ थमा देता है जिसके बाद असली खेल शुरू होता है। ऐंधम वेधम सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।
रेड रोज (Red Rose)
इस सीरीज की कहानी हॉरर और थ्रिलर का जबरदस्त मिक्सचर है। हॉरर-थ्रिलर सीरीज की कहानी कुछ दोस्तों पर बेस्ड है जिनकी जिंदगी में रेड रोज नाम के ऐप की एंट्री होती है, जो उनके स्मार्टफोन पर अचानक ही इंस्टॉल हो जाता है और उन्हें धमकी देता है कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो खतरनाक रिजल्ट भुगतना पड़ सकता है। सीरीज में आगे क्या होता है क्या दोस्तों का ग्रुप रेड रोज एप के चंगुल से बच पाता है यह सब जानने के लिए इस हॉरर सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकरते हैं।
इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड की भयंकर डरावनी ये 6 हॉरर फिल्में देख सुबह-शाम जपने लगेंगी हनुमान चालीसा...जानें किस OTT पर हैं मौजूद
धूता (Dhootha)
यह वेब सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी। हॉरर और थ्रिलर वेब सीरीज धूता में नागा चैतन्य और प्राची देसाई लीड रोल में नजर आए हैं। वेब सीरीज की कहानी में सुपरनैचुरल थ्रिलर का तड़का देखने को मिलता है। धूता की कहानी एक ऐसे जर्नलिस्ट पर बेस्ड है जिसकी जिंदगी तब पलट जाती है जब अखबार में आने वाली संभावनाएं रूह कंपा देने वाले हादसों में बदल जाती है। इस सीरीज को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों