फिल्मों की दुनिया भी कमाल है, कभी यह ऑडियंस को हंसाती, कभी रुलाती और कभी बुरी तरह डरा देती है। जब भी डरावनी फिल्मों की बात होती है, तो हॉलीवुड का जिक्र सबसे पहले होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की कहानी, प्लाट, साउंड, म्यूजिक और स्टोरी टेलिंग एकदम हटकर होता है। अगर आप भी हॉरर फिल्मों की फैन हैं, तो यहां हम हॉलीवुड की ऐसी भयंकर डरावनी मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करने लगेंगी। आइए, यहां देखते हैं हॉलीवुड की भयंकर डरावनी फिल्मों की लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं।
हॉलीवुड की ये 6 हॉरर फिल्में हैं खूब भयंकर डरावनी
15 कैमराज
हॉलीवुड हॉरर फिल्म 15 कैमराज साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है, जो एक अजीब और साइको शख्स से घर खरीदते हैं। लेकिन, कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब उन्हें पता लगता है कि घर में एक या दो नहीं, बल्कि 15 कैमरा लगे हैं। यह कहानी किस तरह से टर्न लेती है हॉरर में बदलती है यह तो 15 कैमराज देखकर ही पता लग सकता है। हॉलीवुड फिल्म 15 कैमराज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
मॉन्स्टर इन्साइड हॉटस्टार
साल 2023 में रिलीज हुई हॉरर, कंट्रोवर्शियल और डार्क डॉक्यूमेंट्री मॉन्स्टर इन्साइड किसी को भी डरा सकती है। इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक्स नेवी ऑफिसर था। लेकिन, फिर उसने एक ऐसा घर बनाया जिसे अमेरिका का एक्सट्रीम हॉन्टेड हाउस माना गया। हॉरर डॉक्यूमेंट्री मॉन्स्टर इन्साइड को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
The Crucifixion
हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर हॉलीवुड फिल्म The Crucifixion साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक असल घटना से प्रेरित है, जो साल 2005 में रोमानिया में हुई थी। इस फिल्म की कहानी सिस्टर एंडेलिना की है, जिनकी मृत्यु प्रीस्ट और कई नन से भूत भगाने की प्रक्रिया करने की बाद हो गई थी। ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर इस हॉरर फिल्म को यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है।
इट लिव्स इनसाइड
साल 2023 में रिलीज हुई सुपरनैचुरल फिल्म की कहानी खूब दिलचस्प है। इट लिव्स इनसाइड की कहानी समिधा यानी सैम नामकी एक लड़की की है, जो इंडियन-अमेरिकन हाई स्कूल की स्टूडेंट है। सैम अपनी जगह वेस्टर्न सोसाइटी में बनाने की कोशिश करती है और अपनी संस्कृति को इग्नोर करती है। लेकिन, फिल्म की कहानी तब मोड़ लेती है, जब सैम की पुरानी दोस्त तमायरा पर एक पिशाच का साया पड़ जाता है। इट लिव्स इनसाइड फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
द बेल कीपर
रौंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्म द बेल कीपर भी साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक दोस्तों के ग्रुप से शुरू होती है, जो एक रहस्यमयी घंटी के साथ कैंपिंग के लिए जाते हैं। घंटी का रहस्य यह होता है कि उसे आधी रात के समय बजाने पर हत्यारा आता है। सभी दोस्त घंटी के इस रहस्य को झूठ समझते हैं और इस मिथ को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह आधी रात के समय बजाते हैं और हत्यारा उनके सामने आ जाता है। हॉरर फिल्म द बेल कीपर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों की घिसी-पिटी कहानी से हो गए हैं परेशान, तो ओटीटी पर देखें ये खास कोरियन वेब सीरीज
वेरोनिका
यह एक स्पैनिश हॉरर फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में देखा जा सकता है। हॉरर फिल्म वेरोनिका साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक टीनएज लड़की और उसके दोस्तों की है। फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की आत्मा को बुलाने की कोशिश करती है। लेकिन, फिर कुछ ऐसा होता है कि वह प्रक्रिया के दौरान बेहोश हो जाती है और जल्द ही महसूस करती है कि शैतानी राक्षस आ गए हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों