Netflix Top Suspense Thriller Web Series: आज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सिनेप्रेमियों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है। सिल्वर स्क्रीन से ज्यादा अब दर्शकों के दिलों-दिमाग पर ओटीटी सीरीज को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। जहां आप थियेटर में जाकर एक ही जॉनर की फिल्में देख पाते थे। वहीं, आज आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद के अनुसार क्राइम, कॉमेडी, रोमांटिक, थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों और वेब-सीरीज को देख सकते हैं।
आज हम वीकेंड पर फैमिली के संग बैठकर सीरीज का आनंद उठा लेते हैं। इसके लिए हमें सिनेमाघरों की तरह ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। केवल सब्सक्रिप्शन का पैसा देना होता है और फिर पूरे महीने हम कोई भी फिल्म या सीरीज देख सकते हैं। यदि आपको भी ओटीटी पर मौजूद वेब-सीरीज देखना पसंद है, तो आज हम आपको कुछ सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज के नाम की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। इनको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह एक शानदार क्राइम थ्रिलर सीरीज है। अभिषेक चौबे द्वारा डायरेक्ट इस सीरीज में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। आपको इस सीरीज में शुरू से अंत तक कई ट्विस्ट एंड टर्न नजर आएंगे। सीरीज में स्वाति रेड्डी (कोंकणा सेन शर्मा) शेफ हैं, जिनका रेस्टोरेंट खोलने का सपना है, लेकिन वह अपने पति की जगह प्रेमी को लाने की प्लानिंग करती है। स्वाति के पति का मर्डर हो जाने के बाद कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है। इसके बाद उसके सारे प्लान पर पानी फिर जाता है। आगे की कहानी देखने के लिए आपको इस सीरीज को पूरा देखना होगा। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं।
ये भी पढ़ें: पाताललोक जैसी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज देखना है पसंद, इस प्लेटफॉर्म पर देखें बिल्कुल फ्री
इस सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक होने की पूरी घटना को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक खतरनाक सीन देखने को मिलेंगे। किस तरह आतंकवादी यात्रियों से भरे प्लेन को कांधार ले जाते हैं। इस सीरीज को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में विजय वर्मा, पत्रलेखा और राजीव ठाकुर समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। INX मीडिया की CEO रहीं इन्द्राणी मुखर्जी के जीवन के पहलू समेत शीना बोरा हत्याकांड के बारे में बताती यह सीरीज थ्रिलर के शौकीन दर्शकों को काफी पसंद आएगी। शीना बोरा मुंबई मेट्रो वन में एग्जीक्यूटिव के पद पर सक्रिय थीं। इन्द्राणी मुखर्जी शीना बोरा की मां हैं। ऐसे में शीना बोरा की हत्या के बाद इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया जाता है। सीरीज की पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह चार एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।