साल 2025 फिल्मों और वेब सीरीज के फैंस के लिए खास होने वाला है। इस साल सस्पेंस, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी के साथ-साथ थ्रिलर फिल्मों की झड़ी लगने वाली है, जिसकी शुरुआत ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कर दी है। जी हां, नेटफ्लिक्स पर साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में एक के बाद एक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
नेटफ्लिक्स पर इस महीने 90 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। फिल्मों और सीरीज के टाइटल के साथ रिलीज डेट ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट टुडुम पर शेयर की है। अगर आप भी फिल्मों और वेब सीरीज की फैन हैं, तो यहां हम आपके लिए नेटफ्लिक्स का पूरे महीने का शेड्यूल लेकर आए हैं, जिसमें ब्लैक वॉरेंट से लेकर द स्नो सीजन तक शामिल है।
नेटफ्लिक्स पर आने वाले 20 दिनों में रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरिज
वेन द स्टार्स गॉसिप
4 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर साउथ कोरियन रोमांटिक ड्रामा वेन द स्टार्स गॉसिप स्ट्रीम होने वाला है। इस के-ड्रामा की कहानी में दो दुनिया देखने को मिलती हैं, जो अलग-अलग मिशन पर है। लेकिन, ट्विस्ट तब आता है जब स्पेस में एक एस्ट्रोनॉट और एक टूरिस्ट की मुलाकात होती है। उनकी यह मुलाकात प्यार में बदलना शुरू हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: नया साल होगा बेहद खास, कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ जनवरी में रिलीज होंगी ये फिल्में
माई हैप्पी मैरिज सीजन 2
एनिमेटेड सीरीज माई हैप्पी मैरिज का दूसरा सीजन 6 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे कपल पर बेस्ड है, जिनकी लाइफ में पैरेंट्स और फैमिली से मिलने के बाद अलग-अलग चैलेंज आने शुरू हो जाते हैं।
रॉ
लाइव एक्शन, ड्रामा और स्पोर्ट्स देखने के शौकीन लोगों के लिए WWE के सुपरस्टार्स एक बार फिर रिंग में लौट रहे हैं। जी हां, 6 जनवरी से अब हर सोमवार की रात रॉ का नया एपिसोड नेटफ्लिक्स पर थ्रिलर का तड़का लगाता दिखाई देगा।
द ब्रेकथ्रो
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर सीरीज 7 जनवरी को स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज की कहानी ऐसे केस पर बेस्ड है, जो 16 साल से अनसुलझा है। लेकिन, केस के ठंडे बस्ते में जाने से पहले एक डिटेक्टिव टीम साथ आती है और अपराधी को पकड़ने की कोशिश में जुट जाती है।
द ब्रेकथ्रो के अलावा 7 जनवरी को Gabriel Iglesias: Legend of Fluffy, जेरी स्प्रिंगर: फाइट्स, कैमरा, एक्शन, और यंगर रिलीज होने जा रही है।
दुबई ब्लिंग
एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर शो दुबई ब्लिंग अपने तीसरे सीजन के साथ 8 जनवरी को लौट रहा है। दुबई ब्लिंग के अलावा 8 जनवरी को हाउंड हिल, आई एम ए किलर सीजन 6, सबटर्न, फेक प्रोफाइल भी रिलीज होने वाली है।
अमेरिकल प्रीमेवल
हॉलीवुड ड्रामा सीरीज अमेरिकल प्रीमेवल का पहला सीजन 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है। इस सीरीज में एक मां और बेटी की कहानी देखने को मिलती है, जो अपने पास्ट से भाग रहे होते हैं। इस सीरीज के अलावा 9 जनवरी को असुरा, आई एम ईलैरी, लॉयन, द अपशॉज भी स्ट्रीम होने जा रही है।
अल्फ मेल्स और ब्लैक वॉरेंट
हॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा सीरीज अल्फा मेल्स का सीजन 3 भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज के अलावा एड विटम और सस्पेंस थ्रिलर सीरीज ब्लैक वॉरेंट भी 10 जनवरी को ही स्ट्रीम होगा।
SAKAMOTO DAYS
एनिमेटेड वेब सीरीज देखने की शौकीन हैं, तो जनवरी के महीने में SAKAMOTO DAYS आपका भरपूर एंटरटेनमेंट कर सकती है। इस सीरीज के नए एपिसोड 11, 18 और 25 जनवरी को स्ट्रीम होंगे।
द वॉकिंग डेड
हॉरर और सस्पेंस से भरपूर सीरीज द वॉकिंग डेड का पहला सीजन 13 जनवरी को स्ट्रीम होने वाला है। इस हॉरर सीरीज की कहानी दो प्यार करने वालों पर बेस्ड है, जिसमें खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं।
सिंगल इन्फर्नो
हॉलीवुड रोमांस और ड्रामा सीरीज सिंगल इन्फर्नो का सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी को स्ट्रीम होगा।
पब्लिक डिसऑर्डर
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर नेटफ्लिक्स की नई सीरीज पब्लिक डिसऑर्डर, रोम की एक ऐसी पुलिस टीम पर बेस्ड है जिन्हें शहर में दंगों के साथ अपनी पर्सनल दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। सस्पेंस और ड्रामा सीरीज पब्लिक डिसऑर्डर को 15 जनवरी से देखा जा सकता है। पब्लिक डिसऑर्डर के अलावा 15 तारीख को Hereditary, krapopolis भी स्ट्रीम होने वाली है।
Lovers Anonymous
हॉलीवुड ड्रामा सीरीज 16 जनवरी को स्ट्रीम होने वाली है। इसके अलावा XO,kitty का दूसरा सीजन भी 16 जनवरी को रिलीज होगा।
द रोशन्स
यह एक आइकॉनिक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो बॉलीवुड सितारों की फैमिली रोशन्स पर बेस्ड है। इस डॉक्यूमेंट्री में म्यूजिशियन रोशन लाल नारथ, राजेश, राकेश और ऋतिक रोशन की कहानी देखने को मिलेगी। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 17 जनवरी को स्ट्रीम होगी। इस दिन बैक इन एक्शन, यंग फेमस एंड अफरिकन भी नेटफ्लिक्स पर आएगी।
इसे भी पढ़ें: JioCinema, Netflix, Disney+ Hotstar पर जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज होंगी ये 7 फिल्में और शोज
W.A.G.s to Riches
फेमस एथलिट्स और रैप स्टार्स की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स पर बेस्ड यह शो 22 जनवरी से स्ट्रीम होगा।
द नाइट एजेंट सीजन 2
सस्पेंस के साथ एक्शन की शौकीन हैं, तो इस हॉलीवुड सीरीज को 23 जनवरी से देख सकती हैं। द नाइट एजेंट के अलावा 23 जनवरी को NCIS भी स्ट्रीम होने वाली है।
द सैंड कैसल
फैमिली ड्रामा से भरपूर द सैंड कैसल 24 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस दिन द सैंड कैसल के अलावा शॉफ्टेड भी स्ट्रीम होने वाली है।
द स्नो गर्ल
मिस्ट्री औक ड्रामा सीरीज द स्नो गर्ल का सीजन 31 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। द स्नो गर्ल के अलावा 31 जनवरी को लुकाज वर्ल्ड भी स्ट्रीम होने वाली है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों