ओटीटी प्लेटफॉर्म का ट्रेंड पूरी दुनिया में बढ़ता ही चला जा रहा है। लोगों को अब सिनेमाघरों से ज्यादा घर पर बैठकर ही फिल्में देखना पसंद आने लगा है। ऐसे में हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई-नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अनगिनत फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हो जाती हैं कि क्या देखें और क्या नहीं, तो हम यहां बताने जा रहे हैं कि हाल-फिलहाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी गई हैं।
नेटफ्लिक्स पर ये हिंदी फिल्में काट रही हैं गदर
कल्कि 2898 एडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में बवाल काटने के बाद मल्टीस्टारर फिल्म अब ओटीटी पर जमकर तारीफ बटोर रही है। 'कल्कि 2898 एडी' को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्ट्रीम किया गया है।
View this post on Instagram
फिर आई हसीन दिलरूबा
विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और सनी कौशल की फिल्म फिर आई हसीन दिलरूबा भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद की जा रही है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न आखिरी तक ऑडियंस को स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर करते हैं। फिर आई हसीन दिलरूबा, साल 2021 में आई हसीन दिलरूबा का सीक्वल है।
इसे भी पढ़ें- सस्पेंस-रोमांस और एक्शन से भरी ये फिल्में इस महीने हो जाएंगी रिलीज, जान लें तारीख से लेकर सब कुछ
इंडियन 2
कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 भी नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म भले ही सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन कमल हासन की इंडियन 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस और क्रिटिक्स से खूब पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं।
महाराजा
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए कई महीने हो गए हैं। लेकिन यह फिल्म अभी भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा में एक बेटी के पिता की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी बेटी को किसी भी हालत में न्याय दिलाना चाहता है।
द यूनियन
यह एक अमेरिकी जासूस एक्शन और थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश की गई है। द यूनियन फिल्म का डायरेक्शन जूलियन फरिने ने किया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है।
नेटफ्लिक्स पर इन वेब सीरीज का चल रहा है क्रेज
आईसी 814: द कंधार हाईजैक
आईसी 814: द कंधार हाईजैक सीरीज में विजय वर्मा, पत्रलेखा पॉल, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर समेत कई सितारे अहम रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज में 1999 में हुए प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई गई है। सीरीज में कई ऐसे क्लिप्स भी हैं, जो रियल लाइफ में घटित हादसों को दिखाते हैं, जिसकी वजह से जमकर बवाल भी मच चुका है। आईसी 814 से पहले प्लेन हाईजैक पर बनीं फिल्मों की लिस्ट लंबी है।
एमिली इन पेरिस सीजन 4
एमिली इन पेरिस का सीजन 4 का प्रीमियर अगस्त के महीने में हुआ था। पॉपुलर अमेरिकन सीरीज का चौथा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार
त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर
मानव कॉल स्टारर सीरीज त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर की कहानी में भी खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं। इस सीरीज में मानव कॉल एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो एक सीधा-साधा सरकारी कर्मचारी है लेकिन आसपास के लोगों के तानों और परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से वह ऐसा कुछ करने निकल पड़ते हैं जिससे वह मुसीबत के घेरे में फंस जाते हैं।
मामला लीगल है
रवि किशन स्टारर सीरीज मामला लीगल है, कोर्ट रूम की अनोखी कहानी दिखाती है। इस सीरीज में रवि किशन ने वीडी त्यागी नाम के एक चतुर वकील का किरदार निभाया है, जो बार एसोसिएशन का चुनाव जीतना चाहता है। लेकिन उसकी किस्मत उसे बार एसोसिएशन नहीं, बल्कि जज बनाकर छोड़ती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों