बॉलीवुड में अब तक तमाम ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जो वास्तविक घटना पर आधारित है। साथ ही रिलीज होने के बाद यह लंबे समय तक विवाद का चर्चा बन में बनी रहती है। कभी कहानी में बदलाव तो कभी सीन्स पर आपत्ति की वजह ये फिल्में कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। हाल ही में 'IC 814 द कंधार हाईजैक' सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने के बाद विवाद के घेरे में आई गई है। हालांकि इससे पहले भी कई फिल्में प्लेन हाईजैक पर बनाई जा चुकी हैं। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विमान हाईजैक की घटना पर आधारित है।
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' साल 1980 में हुए प्लेन हाईजैक की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर, जैन खान दुर्रानी, मोमिता मोईत्रा मेन लीड में नजर आए हैं। इस आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'जमीन' साल 2023 में रिलीज हुई हाईजैक पर बेस्ड बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में नजर आए थे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म जमीन को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं।
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'हाईजैक' में शाइनी आहूजा, ईशा देओल मेन लीड में नजर आए हैं। कुणाल शिवदासानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाईजैक पर बनाई गई है। इस फ्लाइट को दुबई में कुछ आतंकवादी अपनी गिरफ्त में ले लिया था। इसे आप यू्ट्यूब पर देख सकती हैं। साथ ही आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'नीरजा' 23 साल की नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है। उन्होंने साल 1986 में कराची पैन एम फ्लाइट 73 पर सवार 359 यात्रियों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी। इस फिल्म में सोनम कपूर, शबाना आजमी, योगेन्द्र टीके, शेखर रविजनी और जिम सरभ मुख्य भूमिका में नजर आए है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब पर देख सकती हैं।
मेजर रवि के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कंधार' साल 2010 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मोहनलाल, अमिताभ बच्चन, गणेश वेंकटरामन जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।