The Buckingham Murders Trailer: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री, कत्ल की गु्त्थी सुलझाते नजर आईं करीना कपूर

करीना कपूर की फिल्म, The Buckingham Murders का ट्रेलर आउट हो चुका  है। करीना इसमें एक मर्डर मिस्ट्री सुलझा रही हैं। फिल्म 13 सितंबर को बड़े परदे पर दस्तक देगी। 

 
The Buckingham Murders Releasing on th september

करीना कपूर की मच अवेडेट फिल्म The Buckingham Murders का ट्रेलर आउट हो चुका है। फिल्म का टीजर 20 अगस्त को आउट हुआ था और टीजर के बाद से ऑडियन्स को ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। आज फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है और 13 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर काफी दिलचस्प है। करीना इसमें एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए नजर आ रही हैं। ट्रेलर 2.34 सेकेंड का है और यह आपके दिमाग को सस्पेंस से भरपूर राइड पर ले जाने के लिए काफी है। फिल्म में करीना शानदार अभिनय करती हुई दिख रही हैं। चलिए आपको बताते हैं ट्रेलर में क्या कुछ खास है।

The Buckingham Murders का ट्रेलर हुआ आउट

The Buckingham Murders का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। इसके टीजर को भी फैंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ट्रेलर और भी धमाकेदार है। यह मूवी एक मर्डर मिस्ट्री है और करीना इस मिस्ट्री में सुलझाने में लगी है। 14 नवंबर की रात को क्या हुआ था, फिल्म इसी गुत्थी के इर्द-गिर्द घूमती है। करीना फिल्म में एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं। वह कुछ वक्त पहले अपने बच्चे को भी खो चुकी है। इस मर्डर मिस्ट्री का करीना के बच्चे की हत्या से क्या कनेक्शन है और किस तरह यह पूरी गुत्थी सुलझेगी, यह काफी दिलचस्प लग रहा है। ट्रेलर के हर फ्रेम में सस्पेंस भरा हुआ है और यह ऑडियन्स को बांधकर रखने के लिए काफी है।

13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

करीना कपूर की फिल्म 'The Buckingham Murders', 13 सितंबर को रिलीज होगी। करीना के करियर को लंबे समय से एक बड़ी हिट का इंतजार है और इस फिल्म में करीना का एक्टिंग और कहानी को देखकर लग रहा है कि फिल्म एक मास्टरपीस हो सकती है और करीना के करियर के लिए भी एक माइलस्टोन साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें-800 करोड़ के पटौदी पैलेस से कम नहीं है सैफ अली खान- करीना कपूर का मुंबई वाला घर

करीना कपूर पहली बार प्रोड्यूस कर रही हैं फिल्म

इस फिल्म के साथ, करीना ने प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पारी की शुरुआत की है। फिल्म में करीना के साथ, रणवीर बरार, ऐश टंडन और कीथ एलन जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर के साथ मिलकर, करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें- जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म Devara में खूंखार विलेन बने सैफ अली खान, बर्थडे पर सामने आया लुक

आपको The Buckingham Murders फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP