जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म Devara में खूंखार विलेन बने सैफ अली खान, बर्थडे पर सामने आया लुक

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान आज अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं। सैफ जल्द ही फिल्म Devara में नजर आने वाले हैं। फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है।

Saif Ali Khan as Bhaira in Film Devara

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान आज अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं। पटौदी खानदान के लाडले सैफ अली खान ने एक वक्त पर कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से सैफ के खाते में कोई बड़ी हिट नहीं आई है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई हैं। ऐसे में उनके फैंस को सैफ की एक हिट फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वह जल्द ही फिल्म Devara में नजर आने वाले हैं। आज एक्टर के बर्थडे पर, उनकी आने वाली फिल्म से उनका फर्स्ट लुक आउट हुआ है। चलिए, नजर डालते हैं उनके लुक पर और बताते हैं कि इस फिल्म में क्या कुछ खास रहने वाला है।

फिल्म Devara से सैफ अली खान का लुक आया सामने

सैफ ने अपने बर्थडे पर फैंस को एक शानदार सरप्राइज दिया है। उनकी आने वाली फिल्म 'देवरा' से उनका किरदार सामने आ गया है। फिल्म देवरा से सैफ अली खान की एक झलक सामने आई है और उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म में सैफ, 'भैरा' का किरदार निभाने वाले हैं और उनका किरदार काफी दिलचस्प लग रहा है। सैफ के उस धांसू लुक को देखकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं और इस फिल्म को लेकर बज भी बढ़ रहा है। बता दें कि इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है।

यह भी पढ़ें-इस वीकेंड Prime Video पर देखें ये दमदार फिल्में

27 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म Devara

फिल्म Devara का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और यह कहना गलत नहीं होगा कि सैफ का लुक सामने आने के बाद, यह इंतजार और बढ़ गया है। 52 सेकंड के एक्शन से भरपूर वीडियो में सैफ का लुक काफी इंटेस लग रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स की तरफ से कैप्शन में लिखा गया है, 'उसकी उपस्थिति तबाही का जश्न है.... हंट पहले से कहीं ज्यादा क्रूर होगा।' ऐसे में सैफ के इस किरदार के काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। यह फिल्म पार्ट्स में रिलीज होगी और इसका पहला पार्ट 27 सितंबर को रिलीज होगा।

यह भी पढे़ं- सैफ अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें

आपको Devara फिल्म से सैफ अली खान का लुक कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP