देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर हम सभी अपने टीचर्स को जीवन का पाठ पढ़ाने के लिए शुक्रिया करते हैं। आज हम यहां शिक्षक दिवस पर नहीं, बल्कि उन बॉलीवुड सितारों के बात करने जा रहे हैं जो असल जिंदगी में टीचर रह चुके हैं।
कैमरा के सामने कई बड़े-बड़े एक्टर्स ने शिक्षक बनकर बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले कई नामी एक्टर्स टीचर रह चुके हैं जिनमें से कोई इंग्लिश पढ़ाता था, तो कोई म्यूजिक सिखाता था।
कौन-कौन से बॉलीवुड एक्टर रह चुके हैं टीचर?
अक्षय कुमार
टीचर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम देखकर शायद आपको झटका लगे, क्योंकि उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई ही बीच में छोड़ दी थी। लेकिन आपको बता दें अक्षय कुमार सच में टीचर रह चुके हैं। अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली हुई है और उन्होंने मुंबई अपना स्कूल भी खोला था। जहां अक्षय कुमार ने स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स सिखाया है।
चंद्रचूड़ सिंह
बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा चुके चंद्रचूड़ सिंह भी एक समय पर शिक्षक रह चुके हैं। एक्टर बनने से पहले चंद्रचूड़ सिंह, दून स्कूल में म्यूजिक टीचर थे। एक्टर होने के साथ-साथ चंद्रचूड़ सिंह कमाल के सिंगर भी हैं।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले जानें क्या करते थे हमारे ये बॉलीवुड सितारे
सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। लेकिन क्या आप जानती हैं सान्या मल्होत्रा एक्टिंग की दुनिया में जलवा बिखेरने से पहले एक डांस टीचर थीं।
कादर खान
अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों का दिल जीतने वाले कादर खान भी एक समय पर टीचर रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कादर खान ने साल 1970 और 1975 के बीच, M.H. Saboo Siddik College of Engineering में बतौर प्रोफेसर सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाया है।
नंदिता दास
इंडियन एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास भी टीचर रह चुकी हैं। नंदिता दास ने दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से मास्टर्स किया है। पढ़ाई के बाद नंदिता दास, आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली में टीचर और डायरेक्टर का पद संभाला है।
अनुपम खेर
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है। एक्टर होने के साथ-साथ अनुपम खेर टीचर भी हैं। जी हां, अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल है, जहां वह खुद भी पढ़ाते हैं। अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल का दीपिका पादुकोण भी हिस्सा रह चुकी हैं।
टॉम ऑल्टर
कई बॉलीवुड फिल्मों में टॉम ऑल्टर ने अपनी अदाकारी का दम दिखाया है। लेकिन क्या आप जानती हैं पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित एक्टर कभी क्रिकेट कोच हुआ करते थे। जी हां, टॉम ऑल्टर एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले सैंट थॉमस स्कूल, जगधरी में स्टूडेंट्स को क्रिकेट सिखाते थे।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन कलाकारों को नेगेटिव रोल की वजह से मिली थी पहचान
कंवरजीत पेंटल
कॉमेडियन और एक्टर कंवरजीत पेंटल ने फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया है। कंवरजीत पेंटल ने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद FTII में पढ़ाया और इसे लीड भी किया है।
बलराज साहनी
एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने से पहले दिग्गज एक्टर बलराज साहनी ने विश्वा भारती यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर पढ़ाया है।
बॉब क्रिस्टो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर इंडिया में विलेन के किरदार में नजर आए ऑस्ट्रेलियन-इंडियन एक्टर बॉब क्रिस्टो, बॉलीवुड करियर के बाद योगा इंस्ट्रक्टर बन गए थे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: (Instagram @akshaykumar, @sanyamalhotra_ , @anupampkher)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों