herzindagi
bollywood villain famous actors

बॉलीवुड के इन कलाकारों को नेगेटिव रोल की वजह से मिली थी पहचान

बॉलीवुड जगत में पॉजीटिव रोल करके लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर और एक्ट्रेसेस से कहीं ज्यादा चर्चे फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले इन एक्टर्स के हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-28, 18:54 IST

फिल्मों में जितनी जरूरत एक हीरो की होती है उतनी ही विलेन की। लेकिन बात जब जीत की होती है तो फिल्म के आखिरी में हीरो को जिताया जाता है। इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमें हीरो का किरदार निभाने वाला एक्टर शायद ही याद होगा। लेकिन जब बात विलेन की होती है उसका नाम जुबान पर रटा होता है। ऐसे में बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें विलेन के किरदार के लिए जाना जाता है। आलम ये रहा कि इन एक्टर्स ने विलेन के रूप में फिल्मी दुनिया पर राज किया। आज भी लोगों के जहन में विलेन के रोल जिंदा हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने नेगेटिव रोल की वजह से पहचान मिली थी।

अमजद खान

"ये हाथ हमको दे दो ठाकुर","अरे ओ कालिया कितने आदमी थे","ये रामगढ़ वाले अपनी बेटियों को कौन-सी चक्की का आटा खिलाते हैं","तेरा क्या होगा कालिया","बहुत याराना लगता है","जो डर गया वो मर गया","अरे ओ सांबा" जैसे गब्बर के मशहूर डायलॉग आज भी लोगों को रटे हुए हैं। 'शोले' फिल्म में गब्बर का किरदार एक्टर अमजद खान ने निभाया था।  उन्होंने अपनी एक्टिंग से गब्बर के किरदार को आज भी जिंदा रखा हुआ है। यहां तक कि जब भी बॉलीवुड के विलेन की बात आती है तो गब्बर का नाम सबसे पहले आता है।

प्राण

"शेरखान आज का काम कल पर नहीं छोड़ता",  "इस इलाके में नए आए हो साहब, वरना शेर खा को कौन नहीं जानता, शेरखान ने शादी नहीं की तो क्या हुआ, लेकिन बारातें बहुत देखी हैं, चिल्लाओ नहीं साहब, वरना गला खराब हो जाएगा", बर्खुदार, जैसे बेहतरीन डायलॉग ने प्राण को रातों-रात पहचान दिला दी थी। प्राण ने विलेन के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाई। प्राण के ये डायलॉग आज भी फैंस को रटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-इस फिल्म के रिलीज होते ही ऋतिक रोशन को मिले थे 30 हजार प्रपोजल

अमरीश पुरी

अमरीश पुरी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। एक्टर का एक डायलॉग "मोगैंबो खुश हुआ" आज भी काफी मशहूर है। अमरीश पुरी हर एक किरदार में फिट बैठते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने नेगेटिव रोल में ऐसी जान फूंकी थी कि फिल्म के हीरो से ज्यादा उनके विलेन के किरदार के चर्चे होते थे।

प्रेम चोपड़ा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Prem Chopra (@prem_chopra_official)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने प्रेम चोपड़ा विलेन के किरदार में न आए ऐसा कैसे हो सकता है। आपको बता दें कि विलेन के रूप में उन्होंने 'उपकार' फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्टर का फेमस डायलॉग प्रेम नाम है मेरा आज भी लोगों को याद है।

शक्ति कपूर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shakti Kapoor (@shaktikapoor)

शक्ति कपूर ने बतौर विलेन एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। बॉलीवुड एक्टर को निगेटिव रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी। उनके शानदार रोल को आज भी याद किया जाता है। 

गुलशन ग्रोवर

बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर बैड मैन के नाम से जाने जाते हैं। विलेन के किरदार में गुलशन ग्रोवर ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। राम लखन, मोहरा और क्रिमिनल जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाया था।

आशुतोष राणा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aalok Shrivastav (@aalokshrivastav)

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आशुतोष राणा ने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव किरदार के साथ किया था। खलनायक का किरदार निभाकर एक्टर ने रातों-रात पहचान बना ली थी। हालांकि बाद में एक्टर ने अलग-अलग किरदारों में अपनी एक्टिंग से जादू बिखेरा।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड में विलेन बन इन साउथ के सितारों ने जीता दर्शकों का दिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।