साल 2024 में सिनेमाघर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज हुई, जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निठारी हत्याकांड पर आधारित फिल्म सेक्टर 36 रिलीज हुई, जिसकी कहानी ने लोगों का दिमाग घुमा दिया। अगर आप क्राइम बेस्ड फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो यहां हम आपको साल 2024 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं।
'ग्यारह-ग्यारह' (Gyaarah Gyaarah)
साल 2024 में रिलीज हुई सीरीज ग्यारह-ग्यारह में राघव जुयाल, मु्क्ति मोहन, कृतिका कामरा और करवा जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जो तीन दशकों - 1990, 2001 और 2016 - की समय रेखा पर आधारित है। कहानी उत्तराखंड में सेट की गई है, जहां 2016 में एक पुलिस इंस्पेक्टर युग आर्य को शौर्य अंथवाल से एक पुराने वॉकी-टॉकी के माध्यम से 1990, 1998 और 2001 की रहस्यमयी सूचना मिलती है। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर देखें ये सुपरहिट फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
'किल'(Kill)
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म किल में राघव जुयाल, अमृत राठौर, तुलकिश सिंह और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में नजर आए है। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकती हैं। फिल्म किल की पूरी कहानी एक ट्रेन पर शूट की गई है।
View this post on Instagram
'सेक्टर-36'(Sector-36)
'सेक्टर 36' 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की अपराध थ्रिलर फिल्म है, जो नोएडा में घटित हुई सच्ची घटना पर आधारित है। साल 2006 की घटना पर आधारित इस फिल्म में मुख्य किरदार में विक्रांत मैसी , दीपक डोबरियाल और आकाश खुराना हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
'थलावन'(Thalavan)
मलयालम भाषा में बनी 'थलावन' फिल्म मई महीने में रिलीज हुई थी। इसमें बीजू मेनन, आसिफ अली मुख्य किरदार में नजर आए है। फिल्म की उसकी कहानी से लेकर क्लाइमैक्स जबरदस्त है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसकी कहानी दो पुलिसवालों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन पर हत्या का आरोप लग जाता है।
'मंडला मर्डर्स' (Mandala Murders)
वाणी कपूर इस क्राइम थ्रिलर के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। 'मंडला मर्डर्स' की कहानी दो जासूसों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हत्याओं को उजागर करते हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-सामाजिक मुद्दों पर बनी ये 15 फिल्में, आपको जरूर देखनी चाहिए
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों