राघव जुयाल से विक्रांत मैसी तक, वीकेंड पर देखें इन एक्टर्स की सुपरहिट फिल्में

वीकेंड के मौके पर अक्सर लोग घूमने से लेकर घर पर बैठकर मजे में फिल्में या सीरीज देखने का प्लान करते हैं। अगर आप छुट्टी के मौके पर ऐसी ही कुछ मूवी को ढूंढ रही हैं, तो यह बताई गई फिल्मों को जरूर देखें।

 
suspenceful films

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सस्पेंस फुल फिल्में बनती है। पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी दमदार फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें देखकर ऑडियंस के होश उड़ गए और उन्हें आखिर सीन तक नहीं समझ आया कि आखिर इसमें विलेन और हीरो कौन है। अगर आप इस वीकेंड कुछ ऐसी सस्पेंस फुल फिल्मों को देखने का प्लान कर रही हैं, तो आप किल, महाराज और महाराजा जैसी इन फिल्मों को देख सकती हैं।

'अंधाधुन' (Andhadhun)

Andhadhun

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंधाधुन' साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें आयुष्मान खुराना, तबू और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।

'महाराज' (Maharaj)

Maharaj

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जुनैद खान, जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे, शरवरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म महाराज की कहानी पुरानी रूढ़िवादिता और अंधविश्वास पर आधारित है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।

'महाराजा' (Maharaja)

विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने सिनेमाघरों को धमाल मचा दिया था। क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड इस फिल्म में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और डीओपी नटराज, भारती राजा, अभिरामी, सिंगम पुली, अरुलदास, मुनीशकांत, विनोथ सागर और कल्कि सहित कई दिग्गज कलाकार नजर आए हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।

'किल'(Kill)

किलर एक्शन पर आधारित राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकती हैं। इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी, तान्या मानिकतला और राघव जुयाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

'लव हॉस्टल'(Love Hostel)

Love Hostel

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'लव हॉस्टल' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देख सकती हैं। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म लव हॉस्टल में विक्रांत मैसी , सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल मुख्य भूमिका नजर आए हैं।

'दृश्यम-2'(Drishyam)

18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म दृश्यम को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तब्बू, अजय देवगन, श्रिया सरन,अक्षय खन्‍ना और रजत कपूर नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें-‘IC 814 द कंधार हाईजैक’ से पहले प्लेन हाईजैक पर बन चुकी हैं बॉलीवुड ये 5 फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP