herzindagi
Sector  suspense thriller film

सच्ची घटना पर आधारित है Vikrant Massey की फिल्म सेक्टर 36, ट्रेलर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म एक सस्पेंस-थ्रिलर का जबरस्त कॉम्बिनेश है जो आपको आखिर तक सच जानने के लिए बांधकर रखेगा।
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 14:50 IST

Sector 36 Trailer:विक्रांत मैसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर आउट हो गया है, इसी के साथ ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। ट्रेलर देखने के बाद हर कोई यही सोच रहा है की ट्रेलर ऐसा है तो फिल्म कितनी जबरदस्त होगी।

बता दें की फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और यह एक सस्पेंस-थ्रिलर का जबरस्त कॉम्बिनेश है जो आपको आखिर तक सच जानने के लिए बांधकर रखेगा। फिल्म में विक्रांत मैसी को खलनायक बनाकर उतारा गया है, वहीं दीपक डोबरियाल पुलिस की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

खलनायक के किरदार में धमाल मचाएंगे विक्रांत मैसी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कहानी कई बच्चों का अपहरण कर उन्हें मार देने की घटना पर आधारित है। ट्रेलर में विक्रांत पुलिस चौकी में दिखते हैं, इसके बाद वो बच्चे को चॉकलेट देकर उसे दबोचते हुए नजर आते हैं। एक के बाद एक बच्चों के गायब होने का सिलसिला जारी रहता है, पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद सीरियल किलर के बारे में कोई सुराग नहीं मिलता है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को झकझोर देने वाली सच्चाईं का सामना कराता है। 

यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर की रामायण में दिखेगा ये खास स्टंट, जानें कौन करेगा डिजाइन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Indian Film Festival of Melbourne (@iffmelbourne)

विक्रांत एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी का अपहरण कर लेते हैं,जिसके बाद किडनैपर की खोज तेज हो जाती है। ट्रेलर में इन सारे पहलुओं को देखने के बाद दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विक्रांत मैसी की एक्टिंग और फिल्म की इंटेंसिटी इस ट्रेलर को खास बनाता है। फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें- The Buckingham Murders Trailer: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री, कत्ल की गु्त्थी सुलझाते नजर आईं करीना कपूर

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।