herzindagi
important hindi movies thappad udta punjab and pink on social issues

सामाजिक मुद्दों पर बनी ये 15 फिल्में, आपको जरूर देखनी चाहिए

सामाजिक मुद्दों पर बनी ये हिन्दी फिल्में खास हैं क्योंकि ये समाज को प्रभावित करने और हमारे सोचने के नजरिए को बदलने की क्षमता रखती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-09-19, 14:57 IST

सामाजिक मुद्दों पर बनी हिन्दी फिल्मे समाज में जागरूकता फैलाने और जरूरी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने का एक प्रभावशाली तरीका हैं। इन फिल्मों में न केवल सामाजिक समस्याओं को उजागर किया गया है, बल्कि वे लोगों को इन मुद्दों के समाधान की दिशा में प्रेरित भी करती हैं। यहां कुछ हिट हिन्दी फिल्मों की लिस्ट दी गई है, जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित हैं और क्यों खास हैं, इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है।

1. आर्टिकल 15

साल 2019 में जातिगत भेदभाव और सामाजिक अन्याय पर बनी यह फिल्म भारतीय समाज में जातिगत भेदभाव और इससे होने वाले सामाजिक अन्याय के मुद्दे को उठाती है, और संविधान के आर्टिकल 15 के महत्व को उजागर करती है।

 best Bollywood movies on social issues, Who was the best movie in India Article  Ayushmann Khurrana

2. थप्पड़ 

साल 2020 में रिलीज हुई घरेलू हिंसा और महिलाओं के अधिकार पर बनी यह फिल्म घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं की आवाज को उठाती है और यह दिखाती है कि एक थप्पड़ भी मायने रखता है।

3. हिंदी मीडियम

साल 2017 में रिलीज हुई शिक्षा प्रणाली और सामाजिक वर्ग पर बनी यह फिल्म शिक्षा के महत्व और सामाजिक वर्ग के प्रभाव को दिखाती है, और समाज में समानता की आवश्यकता को उजागर करती है।

4. उड़ता पंजाब 

2016 में रिलीज हुई नशाखोरी और युवाओं पर इसका प्रभाव पर बनी फिल्म पंजाब में नशाखोरी की समस्या को उजागर करती है और इस समस्या के पीछे की सच्चाई को सामने लाती है।

udta punjab Bollywood movies on social issues, Who was the best movie in India

5. टॉयलेट: एक प्रेम कथा 

साल 2017 में रिलीज हुई स्वच्छता और शौचालय की समस्या के मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने भारत में स्वच्छता और शौचालय की कमी की समस्या को उठाया, और स्वच्छता के महत्व को सामने रखा।

6. मुल्क 

साल 2018 में सांप्रदायिकता और धार्मिक भेदभाव पर बनी यह फिल्म सांप्रदायिकता और धार्मिक पूर्वाग्रहों को चुनौती देती है और न्यायपालिका के माध्यम से समाज में आपसी सद्भाव का संदेश देती है।

7. मसान 

साल 2015 में जाति, लिंग और समाज में असमानता पर बनी यह फिल्म भारतीय समाज के कई पहलुओं को दिखाती है, जिनमें जातिगत भेदभाव, यौन उत्पीड़न, और मानवीय संवेदनाएं शामिल हैं।

badhai ho Bollywood movies on social issues, Who was the best movie in India

8. बधाई हो 

साल 2018 में बुजुर्गों की गर्भावस्था और सामाजिक दृष्टिकोण पर बनी यह फिल्म बुजुर्गों की गर्भावस्था के मुद्दे पर समाज के रूढ़िवादी विचारों को चुनौती देती है और परिवार के महत्व को उजागर करती है।

इसे भी पढ़ें: इस साल इन फिल्मों ने खुलकर की महिलाओं के मुद्दों पर सीधी बात 

9. पिंक 

साल 2016 में महिलाओं की सहमति और उनके अधिकार पर बनी यह फिल्म महिलाओं के खिलाफ अपराध और सहमति के महत्व पर जोर देती है। कोर्टरूम ड्रामा के जरिए समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव और गलत धारणाओं को सामने लाया गया है।

10. बरेली की बर्फी 

साल 2017 में महिलाओं की स्वतंत्रता और विवाह से संबंधित समस्याएं पर बनी यह फिल्म एक स्वतंत्र महिला की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है और पारंपरिक विवाह की परंपराओं को चुनौती देती है।

raksha bandhan best Bollywood movies on social issues, Who was the best movie in India

11. रक्षाबंधन 

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म का मेन फोकस भाई-बहन के रिश्ते पर है। यह फिल्म एक भाई की कहानी है, जो अपनी बहनों की शादी कराने के लिए संघर्ष करता है। इस कहानी में पारिवारिक बंधनों और भाई-बहन के बीच के गहरे प्रेम को संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है। फिल्म दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई पर भी प्रकाश डालती है। 

इसे भी पढ़ें: प्यार और रोमांस से भरपूर इन पाकिस्तानी ड्रामा को देखना न भूलें

12. शुभ मंगल सावधान

साल 2017 में रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म है, जो पुरुषों की शारीरिक समस्याओं पर बात करती है, विशेष रूप से इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसे विषय पर, जो भारतीय समाज में एक वर्जित मुद्दा माना जाता है। 

dear zindagi  Bollywood movies on social issues, Who was the best movie in India

13. डियर ज़िन्दगी 

साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक समस्याओं पर खुलकर बात की। फिल्म ने थेरेपी, चिंता, और अवसाद जैसे मुद्दों को संवेदनशील और सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया, जो अक्सर समाज में वर्जित माने जाते हैं।

14. एनएच10

साल 2015 में रिलीज हुई सम्मान हत्या (ऑनर किलिंग) और महिलाओं के खिलाफ हिंसा, जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को संबोधित करती है। फिल्म ने समाज में व्याप्त पितृसत्ता और जातिवाद जैसे कुरीतियों पर तीखा प्रहार किया है।

 best Bollywood movies on social issues, Who was the best movie in India chappak

15. छपाक

साल 2020 में रिलीज हुई यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म ने समाज में एसिड अटैक की गंभीरता और उसके पीड़ितों की संघर्षपूर्ण जिंदगी को दिखाने का प्रयास किया है।

16. पैडमैन 

साल 2018 में रिलीज हुई पैडमैन फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जो महिलाओं के मासिक धर्म और स्वच्छता से जुड़ा हुआ है। यह फिल्म उस टैबू को तोड़ने का प्रयास करती है, जो भारतीय समाज में मासिक धर्म के बारे में है, और इसके बारे में खुलकर बातचीत करने के महत्व को उजागर करती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।