Hindi Comedy Movies On Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जोनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती है। बॉलीवुड में हर साल बड़ी संख्या में फिल्मों बनती रहती है। इनमें से कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला। कई साल पहले कतम बजट में बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ये ऑल-टाइम सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है और आज भी लोग इन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको दमदार कंटेंट और हंसी का डोज लिए फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl)
साल 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना,नुसरत भरूचा , अन्नू कपूर , मनजोत सिंह , विजय राज और अभिषेक बनर्जी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'अंधाधुन' (Andhadhun)
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'अंधाधुन' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म अंधाधुन में मुख्य किरदार में तब्बू, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे नजर आई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'आशिकी-2' (Ashique-2)
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'आशिकी-2' साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का कहानी से लेकर किरदारों की एक्टिंग को दर्शकों का काफी प्यार मिला। 17 करोड़ के बजट में तैयार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं।
'प्यार का पंचनामा-2' (Pyaar ka Panchnama)
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और कम बजट में बनी ये फिल्म ने बेहतरीन कमाई की थी। प्यार का पंचनामा में कार्तिक आर्यन, नुश्रत भरुचा,दिव्येंदु शर्मा,सोनाली सहगल इशिता राज शर्मा नजर आये थे। साल 2011 में रिलीज हुई यह एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन लव रंजन ने किया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'भेजा फ्राय' (Bheja Fry)
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भेजा फ्राय' में रजत कपूर , विनय पाठक , सारिका , मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी ने अभिनय किया है। यह फिल्म साल 1998 की फ्रेंच फिल्म ले डिनर डे कॉन्स पर आधारित है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें-Uorfi Javed की लाइफ पर बनी यह सीरीज जल्द ओटीटी पर होने वाली है रिलीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों