Bigg Boss OTT 3: कभी तंगी में गुजारे थे दिन, रणवीर शौरी ने शेयर की अपनी कहानी

'बिग बॉस ओटीटी 3' में अभिनेता रणवीर शौरी भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। 

 

Ranvir Shorey dated Pooja Bhatt

'बिग बॉस OTT 3' को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार शो में आए कंटेस्टेंट अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। रणवीर शौरी बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐसे में वह इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता रह चुके हैं। हालांकि बिग बॉस हाउस में आते ही एक्टर ने कहा था कि वह अब एक स्ट्रगल है और काम ना मिलने के कारण वह बिग बॉस हाउस आए हैं। उनके इस बयान ने एक बार फिर से इंडस्ट्री पर बड़ा सवाल उठा दिया है। चलिए जानते हैं रणवीर शौरी ने क्या कहा है...

कैसे बदली रणवीर शौरी की किस्मत

रणवीर ने की फिल्मों में 5 साल तक छोटे- मोटे रोल में काम किया था। हालांकि साल 2007 उनकी लाइफ का सबसे बेस्ट साल था। इस साल वह माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'आजा नचले' में नजर आए थे। जिससे उन्हें काफी सराहना मिली थी। इसके बाद रणवीर ने कई फिल्मों में काम किया हालांकि बेहतरीन अदाकारी करने के बाद भी रणवीर को इंडस्ट्री में वह नाम नहीं मिल पाया, जिसके वह हकदार हैं।

रवि किशन ने काम देने का किया वादा

bigg boss ott  contestant ranvir shorey opens about his career

रणवीर को बिग बॉस हाउस में कई बार कहते सुना गया है कि उनके पास काम ना होने के कारण वह बिग बॉस हाउस में आए थे। हालांकि अब रणवीर शौरी की किस्मत पूरे तरीके से बदल गई है। हाल ही के वीकेंड के वार में रणवीर शौरी से मिलने खुद रवि किशन आएं और उन्होंने कहा कि बाहर निकलने के बाद तुम्हें इतना काम मिलने वाला है कि तुम परेशान हो जाओगें।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3: क्या सना मकबूल के करीब आ रहे हैं नैज़ी

पूजा भट्ट के साथ रिश्ते में रह चुके हैं रणवीर शौरी

रणवीर शौरी की पर्सनल लाइफ भी एक दौर में काफी सुर्खियों में बनी रही है। रणवीर एक दौरान पूजा भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि यह तीन वर्ष तक चला और दोनों का रिश्ता बुरे नोट पर खत्म हो गया। रणवीर से ब्रेकअप होने के बाद पूजा ने उनपर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें कई प्रोजेक्ट से बाहर करा दिया था।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3: इन कंटेस्टेंट्स का विवादों से रह चुका है पुराना नाता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-ranvir shorey instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP